राम जन्मभूमि फैसले पर भाजपा नेता लालकृष्ण आडवानी की पहली प्रतिक्रिया, कहा 'खुद को धन्य महसूस करता हूं' | BJP leader LK Advani's first reaction to the Ram Janmabhoomi decision, said 'I feel blessed'

राम जन्मभूमि फैसले पर भाजपा नेता लालकृष्ण आडवानी की पहली प्रतिक्रिया, कहा ‘खुद को धन्य महसूस करता हूं’

राम जन्मभूमि फैसले पर भाजपा नेता लालकृष्ण आडवानी की पहली प्रतिक्रिया, कहा 'खुद को धन्य महसूस करता हूं'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: November 9, 2019 2:39 pm IST

नई दिल्ली। राम जन्मभूमि आंदोलन की अगुवाई करने वाले नेताओं में से एक लाल कृष्ण आडवाणी ने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बेहद खुशी जाहिर की है। उन्होंने ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच द्वारा अयोध्या मामले पर दिए गए फैसले का स्वागत करने में मैं भी देशवासियों के साथ हूं।’ उन्होंने कहा, मैं अपने आप को धन्य महसूस करता हूं।

यह भी पढ़ें —नेता प्रतिपक्ष ने अयोध्या फैसले और कांग्रेस के दिल्ली आंदोलन स्थगित करने के निर्णय का स्वागत किया, भाजपा ने भी अपना आंदोलन किया रद्द

उन्होंने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भगवान राम के लिए एक भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करते हुए, सर्वसम्मति से फैसला दिया है।’ आडवाणी ने राम मंदिर आंदोलन में अपने होने का जिक्र करते हुए कहा कि पल के लिए पूर्णता का क्षण है। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बेहद बड़ी बात है कि ईश्वर ने उन्हें इस आंदोलन से जुड़ने का मौका दिया। आडवाणी ने राम मंदिर आंदोलन को आजाद भारत का सबसे बड़ा आंदोलन बताया।

यह भी पढ़ें —#AYODHYAVERDICT :सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नही है शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद….कही चुनौती देने की बात

उन्होंने आगे कहा कि अब क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है, तो ऐसे में अब समय आ गया है कि हम सब सभी विवादों और कटुता को पीछे छोड़ दें। सद्भाव और शांति को गले लगाएं। बता दें कि वर्षों तक चली कानूनी लड़ाई, 40 दिन तक लगातार मैराथन सुनवाई के बाद आज अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बहुप्रतीक्षित फैसला आ गया है।

यह भी पढ़ें — तीन दिनों तक मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध, राम मंदिर पर फैसले के बाद एहतियातन अलर्ट जारी

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/gQNBcd1dITE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers