'भारतीय जनलूट पार्टी' है भाजपा, चुनाव खत्म, तेल की लूट का खेल शुरू: कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला | BJP is 'Bharatiya Janalut Party', elections are over, game of oil loot started: Congress General Secretary Randeep Surjewala

‘भारतीय जनलूट पार्टी’ है भाजपा, चुनाव खत्म, तेल की लूट का खेल शुरू: कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला

'भारतीय जनलूट पार्टी' है भाजपा, चुनाव खत्म, तेल की लूट का खेल शुरू: कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: May 11, 2021 10:05 am IST

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बीच पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। सुरजेवाला ने भाजपा को ‘भारतीय जनलूट पार्टी ‘बताया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा की लूट जारी है। चुनाव खत्म, तेल की लूट का खेल शुरू! मोदी सरकार ने पिछले आठ दिन में पेट्रोल 1.40 रुपए और डीजल 1.63 रुपए महंगा किया है। भारत के 130 करोड़ लोग आज कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं, लेकिन ‘भारतीय जनलूट पार्टी’ (भाजपा) की लूट जारी है।

Read More: ‘श्वेता साइड की स्टोरी केवल न देखें और अपनी राय न बनाएं’ अभिनव ने डेढ़ घंटे का वीडियो शेयर कर किया चौंकाने वाला खुलासा

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को एक बार फिर बढ़ोतरी हुई, जिसके चलते महाराष्ट्र के नांदेड़ से लेकर मध्य प्रदेश के रीवा और राजस्थान के जैसलमेर तक कई स्थानों पर पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया।

Read More: राहत भरी खबर : घर में रहकर ठीक होने वाले कोरोना मरीजों को गंभीर इफेक्ट का खतरा कम, स्टडी में दावा

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल की कीमत में 27 पैसे लीटर और डीजल में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। इस बढ़ोतरी के साथ देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें उच्चतम स्तर पर पहंच गई हैं। दिल्ली में अब पेट्रोल 91.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.36 रुपये में मिल रहा है।

Read More: शादी के बाद ये क्या हुआ… नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत में हुई मारपीट, वीडियो देख आप रहे जाएंगे Shocked, देखें

राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में पेट्रोल (102.70 रुपये प्रति लीटर) और डीजल (95.06 रुपये लीटर) सबसे महंगा है। इसके अलावा जैसलमेर और बीकानेर में भी पेट्रोल 100 रुपये के स्तर को पार कर गया। इसी तरह मध्य प्रदेश के शहडोल, रीवा, छिंदवाड़ा और बालाघाट में भी पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर से पार हो गया। मुंबई में पेट्रोल 98.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.48 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

Read More: ‘छत्तीसगढ़ में सिर्फ दारू है ऑनलाइन.. बाकी टेस्टिंग से लेकर टीकाकरण के लिए लग रही लंबी लाइन’, रमन सिंह ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर कसा तंज

 
Flowers