नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बीच पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। सुरजेवाला ने भाजपा को ‘भारतीय जनलूट पार्टी ‘बताया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा की लूट जारी है। चुनाव खत्म, तेल की लूट का खेल शुरू! मोदी सरकार ने पिछले आठ दिन में पेट्रोल 1.40 रुपए और डीजल 1.63 रुपए महंगा किया है। भारत के 130 करोड़ लोग आज कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं, लेकिन ‘भारतीय जनलूट पार्टी’ (भाजपा) की लूट जारी है।
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को एक बार फिर बढ़ोतरी हुई, जिसके चलते महाराष्ट्र के नांदेड़ से लेकर मध्य प्रदेश के रीवा और राजस्थान के जैसलमेर तक कई स्थानों पर पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल की कीमत में 27 पैसे लीटर और डीजल में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। इस बढ़ोतरी के साथ देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें उच्चतम स्तर पर पहंच गई हैं। दिल्ली में अब पेट्रोल 91.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.36 रुपये में मिल रहा है।
राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में पेट्रोल (102.70 रुपये प्रति लीटर) और डीजल (95.06 रुपये लीटर) सबसे महंगा है। इसके अलावा जैसलमेर और बीकानेर में भी पेट्रोल 100 रुपये के स्तर को पार कर गया। इसी तरह मध्य प्रदेश के शहडोल, रीवा, छिंदवाड़ा और बालाघाट में भी पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर से पार हो गया। मुंबई में पेट्रोल 98.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.48 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।
‘भारतीय जनलूट पार्टी’ – भाजपा की लूट जारी!
चुनाव ख़त्म, तेल की लूट का खेल शुरू!
मोदी सरकार ने पिछले आठ दिन में पेट्रोल ₹1.40 व डीजल ₹1.63 प्रति लीटर महँगा किया।
हमारा बयान-: pic.twitter.com/jMNPB7WXeY
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 11, 2021
Srijana Vs Nikita : खत्म हुई प्यार की 2 कहानी!…
28 mins agoईडी सिर्फ ‘आपराधिक साजिश’ के आधार पर धन शोधन का…
42 mins ago