रायपुर। दंतेवाड़ा में उपचुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने का बड़ा बयान सामने आया है। उपासने ने बघेल सरकार पर नक्सली समर्थक होने का आरोप लगाया है। कांग्रेस पर नक्सलवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उपासने ने कहा कि नक्सली बस्तर में बीजेपी उम्मीदवारों को निशाना बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें- बस्तर की आयशा को डिलीवुड मिस इंडिया स्पर्धा में दूसरा स्थान, 11 हजा…
सच्चिदानन्द उपासने ने उपचुनाव और नगरीय निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग से बीजेपी प्रत्याशियों के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस 29 अगस्त को तय कर सकती है दंतेवाड़ा उप चुनाव के लिए उम्मीद…
उपासने ने कहा कि पूर्व में भी नक्सलयों ने भाजपा नेताओं को निशाना बनाया था । आने वाले दिनों में भी इसकी संभावना बनी हुई है। निर्वाचन आयोग को चाहिए कि वे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें । भाजपा नेताओं व प्रत्याशियों को सुरक्षा दी जाए।
ये भी पढ़ें- बर्ड फ्लू की दस्तक, 5 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने…
वहीं बीजेपी प्रवक्ता संच्चिदानंद अपासने के बयान पर मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है। मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा अभी तक ऐसी कोई स्थिति नहीं है । जवान नक्सलयों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। 80 हज़ार जवानों की तैनाती की गई है । कांग्रेस की सरकार आने के बाद नक्सल घटनाओं में कमी आई है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/rFqVHstUMxg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>