भोपाल। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनना तय है। बुधवार को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। बतादें शिवराज की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई।
पढ़ें-राज्यपाल ने सीएम को लिखा पत्र- … तो मान लिया जाएगा कि आपको बहुमत …
लेकिन सरकार का पक्ष रखने कोई भी हाजिर नहीं हुआ। इस पर कोर्ट ने सीएम कमलनाथ, विधानसभा सचिव, स्पीकर सहित सभी पांच रिस्पॉन्डस को नोटिस जारी कर बुधवार साढ़े दस बजे तक जवाब मांगा है। अब इस मामले की सुनवाई बुधवार को होगी।
पढ़ें- मंत्री हर्ष यादव बोले- बेंगलुरु में कांग्रेस विधायकों ने BJP के डर …
इस बीच बेंगलुरू में रूके सभी कांग्रेस विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के खिलाफ बड़ा आरोप लगाया। विधायकों ने बताया कि वे बंधन नहीं है बल्कि अपनी मर्जी से रूके हैं।
पढ़ें- सिंधिया खेमे के विधायकों पर बोले MLA सुरेंद्र सिंह शेरा, कहा- उनके ..
उन्होंने आरोप लगाया कि सिंधिया समर्थक होने की वजह से सरकार की तरफ से उनकी अनदेखी की जा रही है। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे भाजपा में शामिल नहीं है।
Follow us on your favorite platform: