नई दिल्ली। ‘नमो टीवी’ पर चुनाव संबंधित प्रसारण करने पर बीजेपी को चुनाव आयोग ने एक नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार खत्म होने के बावजूद चुनाव संबंधी सामग्री के प्रसारण को लेकर बीजेपी को नोटिस भेजा गया है। बीजेपी ने शनिवार शाम तक नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ें राहगीरों से मोबाइल छीन कर भागने वाला आरोपी गिरफ्तार, पिछले एक माह से पुलिस को किया था
बता दें कि, दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होगा, जहां रविवार को राजधानी के 1.43 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। लिहाजा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने सभी तरह की तैयारयां कर ली है।
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ी फिल्मकारों ने मल्टीप्लेक्स संचालकों पर लगाया आरोप, मुख्यमंत्री से
हलांकि चुनाव आयोग ने अप्रैल में ही ये निर्देश दिया था कि, ‘नमो टीवी’ पर दिखाए जाने वाले सभी रिकॉर्डेड कार्यक्रमों को पहले से प्रमाणित कराया जाए, वहीं इसके बाद बीजेपी चुनाव आयोग ने बिना प्रमाण कराए किसी तरह का प्रोग्राम प्रसारित नहीं करने का निर्देश दिया था।