‘गुरु घासीदास अलंकरण’ की घोषणा नहीं किए जाने से भाजपा ने उठाया नियत पर सवाल, संस्कृति मंत्री ने कहा नहीं मिली उपयुक्त प्रविष्टि | BJP did not question 'destiny' due to non-announcement of 'Guru Ghasidas Alankaran', Culture Minister said no suitable entry

‘गुरु घासीदास अलंकरण’ की घोषणा नहीं किए जाने से भाजपा ने उठाया नियत पर सवाल, संस्कृति मंत्री ने कहा नहीं मिली उपयुक्त प्रविष्टि

‘गुरु घासीदास अलंकरण’ की घोषणा नहीं किए जाने से भाजपा ने उठाया नियत पर सवाल, संस्कृति मंत्री ने कहा नहीं मिली उपयुक्त प्रविष्टि

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: November 2, 2020 1:31 pm IST

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक नवीन मार्कंडेय ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर सामाजिक चेतना व दलित उत्थान के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रदान किए जाने वाले ‘गुरु घासीदास अलंकरण’ की घोषणा नहीं किए जाने पर प्रदेश सरकार की नीयत पर सवाल उठाया है। नवीन मार्कंडेय ने कहा कि प्रदेश सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि हर वर्ष दिया जाने वाला यह अलंकरण इस वर्ष घोषित क्यों नहीं किया गया?

ये भी पढ़ें:कोटा विधायक रेणु जोगी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और SP से की शिकायत, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर शराब …

भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक मार्कंडेय ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर प्रारंभ से ही यह अलंकरण घोषित कर सामाजिक चेतना व दलित उत्थान के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा के लिए सम्मानस्वरूप भेंट किया जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष यह अलंकरण घोषित नहीं किए जाने के कारण प्रदेश सरकार की नीयत पर सवाल उठ रहा है। नवीन मार्कंडेय ने पूछा कि क्या प्रदेश सरकार ने इस श्रेणी के अलंकरण को बंद कर दिया है? और यदि नहीं, तो यह स्पष्ट करना चाहिए कि इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस पर इस अलंकरण की घोषणा क्यों रोकी गई है?

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट में भी छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार, छत्तीसग…

इस पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि इस साल गुरु घासीदास अलंकरण के लिए इस बार उपयुक्त प्रविष्टि नहीं आने की वजह से फिलहाल इसे स्थगित रखा गया है । इसका अलंकरण अलग से किया जाएगा ।

ये भी पढ़ें: बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, कांग्रेस को समर्थन देने वाले JCCJ के दो विध…

 
Flowers