रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं। हालात को देखते हुए राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद सहित कई जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। प्रदेश में बिगड़ते हालात को देखते हुए भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को प्रमुख सचिव अमिताभ जैन से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने संकट से निपटने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
सीएस अमिताभ जैन से मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमने मुख्य सचिव से मांग की है कि बेड की संख्या, ऑक्सीजन व्यवस्था, कितने वेंटिलेटर हैं, कोरोना मरीजों को दवाई मिल रहीं या नहीं और चिकित्सक के परामर्श मिल रहा है कि नहीं इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाए।
प्रमुख सचिव से मुलाकात करने पहुंचे भाजपा प्रतिनिधि मंडल में नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, अजय चंद्राकर सहित कई भाजपा नेता शामिल थे।