रायपुर: छत्तीसगढ़ में किसानों की आत्महत्या को लेकर एक बार फिर सियासत में सरगर्मी बढ़ने लगी है। मामले को लेकर जहां एक ओर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर हमला बोला है, तो वहीं दूसरी ओर भाजपा ने जांच कमेटी का गठन किया है। बता दें कि शुक्रवार को गोबरा-नवापारा और नंदिनी में दो किसानों ने खुदकुशी कर ली है। हालांकि दोनों ही किसानों की मौत का कारण अभी तक अज्ञात है। किसानों के उपर कर्ज था या नहीं, या फिर किसी तरह की और तनाव, तमाम सवालों को लेकर जांच कर रही है।
किसानों की मौत के मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा है कि सरकार के किसान विरोधी कृत्यों से हताश व निराश किसान अब आत्महत्या कर रहे हैं। प्रदेश सरकार के भ्रष्ट चरित्र के चलते किसानों की आत्महत्या का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।
मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि सरकार उत्सव मनाने में व्यस्त है और किसान आत्महत्या करने के लिए विवश है। सरकार केवल किसान हितैषी होने का केवल राग अलाप रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि मृतक किसान के परिवार को मुआवजा और नौकरी दिया जाए।
Read More: सरकारी कर्मचारियों को भी मिलेगा विशेष त्यौहार पैकेज, योगी सरकार ने जारी किया निर्देश
वहीं दूसरी ओर किसानों की मौत की जांच के लिए भाजपा ने जांच कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू को अध्यक्ष और संदीप शर्मा, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना को सदस्य बनाया गया है।
Read More: KKR ने टॉस जीत कर किया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला, मुंबई इंडियन्स करेगी गेंदबाजी