सिलगेर मामले की जांच के लिए BJP ने किया 6 सदस्यीय कमेटी का गठन, 7 दिनों के भीतर सौपेगी रिपोर्ट | BJP constitutes 6-member committee to investigate Silger case, report to be submitted within 7 days

सिलगेर मामले की जांच के लिए BJP ने किया 6 सदस्यीय कमेटी का गठन, 7 दिनों के भीतर सौपेगी रिपोर्ट

सिलगेर मामले की जांच के लिए BJP ने किया 6 सदस्यीय कमेटी का गठन, 7 दिनों के भीतर सौपेगी रिपोर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : May 25, 2021/10:31 am IST

रायपुर: सुकमा जिले के सिलगेर गांव में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई थी। मामले में जांच के लिए भाजपा ने 6 सदस्यीय टीम का गठन किया है। भाजपा की ओर से गठित टीम मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर जांच करेगी और 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इस टीम में दिनेश कश्यप, किरणदेव, महेश गागड़ा, लता उसेंडी, सुभाऊ कश्यप और राजाराम तोड़ेम शामिल हैं।

Read More: ‘टूलकिट’ पर मोहन मरकाम ने कहा, BJP की हरकतों से साबित हुआ ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’, विफल PM की तरफ से ध्यान हटाने फैला रहे भ्रम

सुकमा जिले के सिलगेर गांव में सुरक्षा बलों के लिए बने शिविर का सिलगेर और अन्य गांव के ग्रामीण विरोध कर रहे थे। वहीं, इस महीने की 17 तारीख को बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे और शिविर पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान नक्सली भी वहां मौजूद थे। पथराव के दौरान ही नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी भी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने जवाब दिया। दोनों ओर से हुई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई थी।

Read More: जलवायु परिवर्तन अब प्रजनन क्षमता को भी कर रहा प्रभावित, मक्खियों का बांझपन है इसका उदाहरण