भोपाल। भांडेर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। बीजेपी ने फूल सिंह बरैया के विवादित बयान को शिकायत का आधार बनाया है। और बरैया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें: राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल बोले- सतयुग, द्वापरयुग भी होते थे अपराध, इस युग में सरकार अलग से क्या…
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि घृणा की राजनीति को हमारे देश में कोई स्थान नहीं है और इसलिए इस तरह की बातें करना न तो तर्क संगत है, न न्याय संगत है और न किसी के हित में है।
ये भी पढ़ें: आत्महत्या समाधान नहीं, सरकार मराठा आरक्षण पर कदम उठा रही है: पवार
गौरतलब है कि कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अब समय बहुत कम रह गया है। अगर हम कमजोर पड़ गए तो ये संविधान बदलकर हिंदू राष्ट्र बना देंगे। और अगर हम मजबूत बन गए तो ये कह जरूर रहे हैं कि मुसलमानों को खदेड़ देंगे, लेकिन हम इन्हें ही खदेड़ देंगे। अगर हम लोग मजबूती से आ गए तो, ये मुसलमानों को नहीं खदेड़ पाएंगे क्योंकि मुसलमान हमारे भाई हैं। डीएनए टेस्ट करवा लो मुसलमान हमारा ही भाई है, एक ही माता पिता की संतान हैं। खदेड़ना तो तुमको पड़ेगा, किसी की मां ने दूध पिलाया है तो मुकाबला कर ले फूल सिंह बरैया से। देश पहले वो छोड़ेगा, जो पहले देश में आया, बाद में देश वो छोड़ेगा जो बाद में आया। अंग्रेज बाद में आए ये पहले आए हैं मुठ्ठी भर, नहीं तो लड़ाई बंद कर दो और भाई-भाई का रिश्ता स्वीकार कर लो। इसी में भलाई है। लड़ोगे तो तुम्हारा नुकसान है। हम 85 हैं तुम 15 हो। एक एक पर छ: छ: चढ़ेंगे।
ये भी पढ़ें: हाथरस मामले में उमा भारती बोलीं- राम मंदिर का शिलान्यास कर राम राज्…
CM Dr. Mohan Yadav on Yuva Diwas : प्रदेश में…
12 hours ago