रायपुर। लोकसभा चुनाव में सीट को लेकर लगातार मंथन जारी है। इसी क्रम में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज शाम 4 बजे दिल्ली में आयोजित की गई है। बताया जा रहा है कि ये बैठक देर शाम तक चलेगी। इसके साथ ही इस बैठक के बाद कुछ प्रत्याशियों की घोषणा भी हो सकती है।
ये भी पढ़ें:मोदी का नया नारा चौकीदार शब्द देशभक्ति का बना पर्याय, ट्विटर पर हुए ट्रोल
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, सहसंगठन महामंत्री पवन साय समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें:वैश्विक आतंकी की सूची में मसूद अजहर का नाम! जर्मनी ने की पहल
इधर दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में नए चेहरों को मौका देने से बीजेपी के सांसदों ने नाराजगी जताई है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बीजेपी सभी सीटों पर नये चेहरा उतार सकती है। लिहाजा अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। लेकिन इधर शाम 4 बजे सांसद रमेश बैस के निवास पर सभी सांसद एकत्रित होंगे।
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
1 hour ago