भोपाल। बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि जल्दी ही मध्यप्रदेश के लिए उपचुनाव में उतरने वाले प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होने कहा कि “राहुल गांधी ने सर्वे कराया है जिसमें बीजेपी हार रही है”। बीजेपी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है,जनता बीजेपी के साथ है। कांग्रेस को तो उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें:भांडेर विधानसभा में पूर्व CM कमलनाथ का दौरा, चुनावी सभा में बोले- हमारी वोटों की सरकार थी, इनकी न…
उन्होने कहा कि जनता कांग्रेस का वचन पत्र पहले भी देख चुकी है, कांग्रेस ने क्या किया उसको भी सभी ने देखा है, बीजेपी भी संकल्प पत्र लाएगी, बीजेपी जो कहती है वो करती है। बीजेपी ने 6 महीनों में जितना काम किया है उसको बयां नही किया जा सकता। एक के बाद एक काम बीजेपी की सरकार ने किया, विकास की बातें जो बीजेपी ने की है वो कर रही है। आगे उन्होने कहा कि बीजेपी में कोई विरोध नही है।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: विधवा के साथ गैंगरेप, सरपंच पति सहित 5 लोगों ने वारदात …
बता दें कि मध्यप्रदेश में 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, कांग्रेस ने अपने 24 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, वहीं 4 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा बाकी है, जबकि बीजेपी ने अभी अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।
ये भी पढ़ें: BJP सरकार पर कांग्रेस ने लगाए आरोप, हरी खाद के नाम पर 110 करोड़ का …