मुरैना: तारिखों के ऐलान के बाद मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने अधिकतर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है तो वहीं भाजपा प्रत्याशियों के नाम की सूची आनी बाकी है। भाजपा नेता अपने नाम पर मुहर लगवाने के लिए पार्टी के बड़े नेताओं से लगातार संपर्क साध रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री तोमर ने कहा है कि आज शाम तक मध्यप्रदेश उपचुनाव के उम्मीदवारों का ऐलान हो जाएगा।
दरअसल उपचुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर लगातार चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आज मुरैना क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि आज शाम तक बीजेपी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो जाएगी। दिल्ली में आज चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसके बाद उम्मीदवरों के नाम का ऐलान हो जाएगा।
Read More: मुंबई इंडियन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, गेंदबाजी करेगी हैदराबाद
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए हुए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं आज बैठक में उपचुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर बैठक में मुहर लग सकती है। ज्ञात हो कि चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि उप चुनाव में भाजपा क्लीन स्वीप करेगी। जनता भाजपा के साथ है और चुनाव में सभी 28 सीटों पर जीत दर्ज होगी।
Read More: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष तीरथ गुप्ता का निधन, बीजेपी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर