जगदलपुर। जगदलपुर में एक बीजेपी पार्षद उम्मीदवार का नामांकन निरस्त हो गया है। कल आखिरी दिन नामांकन के बाद हुई आज स्क्रूटनी के दौरान बीजेपी उम्मीदवार का नामांकन निरस्त किया गया है। जगदीश भूरा प्रतापदेव वार्ड से भाजपा के उम्मीदवार थे।
यह भी पढ़ें — बीजेपी जिलाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज, कल पुलिस के साथ हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता ने मां के नाम से एनओसी लिया था, एनओसी को लेकर कांग्रेस ने आपत्ती जताई थी, स्क्रूटनी के दौरान एनओसी में गलती पाई गई थी। नामांकन रद्द होने के बाद भाजपा नेताओं ने कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग से इस मामले में अपील करेंगे।
यह भी पढ़ें — शहर संग्राम: कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन पत्र पर जताई आ…
इसके साथ ही जेसीसीजे के उम्मीदवार का नामांकन भी रद्द हुआ है, स्क्रूटनी के दौरान गड़बड़ी के चलते नामांकन निरस्त हुआ है, नवनीत चांद मदन मोहन मालवीय वार्ड से जेसीसीजे उम्मीदवार थे। इनके ख्लिाफ भी कांग्रेस ने आपत्ती जताई थी।
Ayushman Card Kaise Banaye 2024 : अब घर बैठें खुद…
16 hours ago