मिदनापुर में भाजपा उम्मीदवार समित दास ने की वोटिंग, 13 सीटों पर है सुवेंदु अधिकारी का दबदबा, बूथों में उमड़ी भीड़ | BJP candidate Samit Das voted in Midnapore, Suvendu Adhikari dominates 13 seats

मिदनापुर में भाजपा उम्मीदवार समित दास ने की वोटिंग, 13 सीटों पर है सुवेंदु अधिकारी का दबदबा, बूथों में उमड़ी भीड़

मिदनापुर में भाजपा उम्मीदवार समित दास ने की वोटिंग, 13 सीटों पर है सुवेंदु अधिकारी का दबदबा, बूथों में उमड़ी भीड़

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : March 27, 2021/3:35 am IST

पश्चिम बंगाल। असम और पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान में लोगों का गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। पश्चिमी मिदनापुर से भाजपा उम्मीदवार समित दास ने भी मतदान किया। मिदनापुर की जिन 13 सीटों पर आज वोटिंग है, इन पर TMC से बीजेपी में आए सुवेंदु अधिकारी का दबदबा माना जाता है। इधर, असम में पहले फेज में ही मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल मैदान में हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों राज्यों के वोटर्स खासकर युवाओं से सोशल मीडिया के जरिए अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने पहुंचें।

पढ़ें- असम और पश्चिम बंगाल में पहले चरण की वोटिंग जारी, PM मोदी ने ट्वीट कर रिकॉर्ड मतदान की अपील की

पढ़ें- असम की 47 और पश्चिम बंगाल की 30 सीटों पर वोटिंग शुर…

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। नड्डा ने कहा- ‘सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें’

उन्होंने आगे कहा कि ‘बंगाल विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है। आपका वोट आपके और आपके राज्य के भविष्य की इबारत लिखेगा। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें’

पढ़ें- CM भूपेश बघेल ने असम में जीत का किया दावा, कहा- कांग्रेस पार्टी का ही बनेगा मुख्यमंत्री

असम के डिब्रूगढ़ में जे.पी.नगर में एक मतदान केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे। असम में आज विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 47 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।

गौरतलब है कि पहले चरण में पश्चिम बंगाल और असम की कुल 77 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। इनमें बंगाल की 30 और असम की 47 सीटें शामिल हैं। बंगाल में जिन 30 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें से 26 पिछली बार यानी 2016 के विधानसभा चुनाव में TMC के खाते में गई थीं। बंगाल के पूर्वी मिदनापुर के पोताशपुर से वोटिंग की शुरुआत में ही हिंसा की खबर आई। यहां कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया, इसमें एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गया। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।​​​​​

पढ़ें- सियाचिन में शहीद हुए जवान बादल सिंह को इंदौर एयरपोर…

बंगाल और असम की 77 सीटों पर कुल 455 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दोनों राज्यों में मिलाकर 1.54 करोड़ मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। बंगाल में पिछले कुछ दिनों में हुई हिंसा की घटनाओं के बाद चुनाव आयोग भी सख्त नजर आ रहा है। दोनों राज्यों में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है। बंगाल में केंद्रीय पुलिस बल की 730 कंपनियां तैनात की गई हैं। एक कंपनी में 100 पुलिसकर्मी हैं। यानी बंगाल में पहले फेज के दौरान सुरक्षा की कमान 73,000 पुलिसकर्मियों के हाथों में है।