बीजेपी ने की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में जीते जनप्रतिनिधियों के पदाधिकारियों का करेंगे चयन | BJP appoints supervisors, will select office-bearers of public representatives won in three-tier panchayat elections

बीजेपी ने की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में जीते जनप्रतिनिधियों के पदाधिकारियों का करेंगे चयन

बीजेपी ने की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में जीते जनप्रतिनिधियों के पदाधिकारियों का करेंगे चयन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : February 11, 2020/4:30 pm IST

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की दृष्टि से जिला के पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। जिसमें रायपुर ग्रामीण-बृजमोहन अग्रवाल, बलौदाबाजार – राजीव अग्रवाल, गरियाबंद -नीलू शर्मा, महासमुंद – श्रीचंद सुंदरानी, धमतरी – भरत वर्मा, दुर्ग -अशोक बजाज, बेमेतरा – संदीप शर्मा, बालोद – शंकर अग्रवाल, राजनांदगांव – केदार गुप्ता, कवर्धा – संजय श्रीवास्तव, कांकेर – सच्चिदानंद उपासने, कोण्डागांव -श्रीनिवास राव मद्दी को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: KCC अभियान: बस्तर अंचल के 52 हजार किसानों का बनाया …

इसी प्रकार नारायणपुर- सतीश लाटिया, बस्तर-किरण देव, दंतेवाड़ा-संजय पाण्डेय, गौतम गोल्छा, सुकमा -मनोज देव, बीजापुर-महेश गागड़ा, बिलासपुर -गौरीशंकर अग्रवाल, मुंगेली-दीपक पटेल, जांजगीर चांपा-गिरधर गुप्ता, कोरबा -श्यामबिहारी जायसवाल, रायगढ़-डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, जशपुर-अनुराग सिंहदेव, सरगुजा-अमर अग्रवाल, सूरजपुर-लखनलाल साहू, बलरामपुर-रजनीश सिंह, कोरिया -भूपेन्द्र सवन्नी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दी केजरीवाल को बधाई, जव…