रायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की दृष्टि से जिला के पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। जिसमें रायपुर ग्रामीण-बृजमोहन अग्रवाल, बलौदाबाजार – राजीव अग्रवाल, गरियाबंद -नीलू शर्मा, महासमुंद – श्रीचंद सुंदरानी, धमतरी – भरत वर्मा, दुर्ग -अशोक बजाज, बेमेतरा – संदीप शर्मा, बालोद – शंकर अग्रवाल, राजनांदगांव – केदार गुप्ता, कवर्धा – संजय श्रीवास्तव, कांकेर – सच्चिदानंद उपासने, कोण्डागांव -श्रीनिवास राव मद्दी को पर्यवेक्षक बनाया गया है।
ये भी पढ़ें: KCC अभियान: बस्तर अंचल के 52 हजार किसानों का बनाया …
इसी प्रकार नारायणपुर- सतीश लाटिया, बस्तर-किरण देव, दंतेवाड़ा-संजय पाण्डेय, गौतम गोल्छा, सुकमा -मनोज देव, बीजापुर-महेश गागड़ा, बिलासपुर -गौरीशंकर अग्रवाल, मुंगेली-दीपक पटेल, जांजगीर चांपा-गिरधर गुप्ता, कोरबा -श्यामबिहारी जायसवाल, रायगढ़-डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, जशपुर-अनुराग सिंहदेव, सरगुजा-अमर अग्रवाल, सूरजपुर-लखनलाल साहू, बलरामपुर-रजनीश सिंह, कोरिया -भूपेन्द्र सवन्नी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दी केजरीवाल को बधाई, जव…
CG Road Accident: साल के आखिरी दिन हादसों से दहला…
23 hours ago