भाजपा ने किया कार्यसमिति का ऐलान, सिंधिया समर्थकों को मिली भरपूर जगह, पदाधिकारी के नाम के आगे लिखी व्यक्ति की जाति | BJP announced working committee, Scindia supporters got plenty of space

भाजपा ने किया कार्यसमिति का ऐलान, सिंधिया समर्थकों को मिली भरपूर जगह, पदाधिकारी के नाम के आगे लिखी व्यक्ति की जाति

भाजपा ने किया कार्यसमिति का ऐलान, सिंधिया समर्थकों को मिली भरपूर जगह, पदाधिकारी के नाम के आगे लिखी व्यक्ति की जाति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: June 8, 2021 6:50 pm IST

भोपाल: राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल दौरे के एक दिन पहले देर रात को लंबे समय से अटकी प्रदेश BJP कार्यसमिति का ऐलान कर दिया गया। जारी सूची में कार्यसमिति सदस्य 162, विशेष आमंत्रित सदस्य 218 और स्थाई आमंत्रित सदस्य 23 लोगों के नाम का ऐलान किया गया है। इस बार बीजेपी ने जो कार्यसमिति का ऐलान किया है उस पर विवाद हो सकता है।

Read More: एकतरफा प्यार में पागल हुआ दो बच्चों का बाप, किसी और से तय हुई युवती की शादी तो कर डाला ये कांड 

वहीं, पहली बार कार्यसमिति के सदस्यों की सूची में नेताओं की जाति बताई गई है, वो किस वर्ग से आते हैं। लिस्ट पर नजर दौड़ाई तो बड़ी संख्या में सिंधिया समर्थकों को भी कार्यसमिति, विशेष आमंत्रित सदस्य में जगह मिली है इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को किसी भी सूची में जगह नहीं दी गई है। बता दें वीडी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष बने 15 महीने हो गए हैं, लंबे समय से प्रदेश कार्यसमिति की सूची अटकी हुई थी सिंधिया के दौरे के एक दिन पहले यह जारी हुई है।

Read More: कांप उठी देखने वालों की रूह, जब बस और ऑटो में हुई जोरदार टक्कर, 17 की मौत, 5 की हालत नाजुक 

 

 
Flowers