Birthday Wishes in Hindi | Happy birthday wishes in Hindi

Birthday wishes in Hindi : भाई, बहन और सबसे अच्छे दोस्त के लिए हिंदी में जन्मदिन की शुभकामनाएं

Birthday wishes in Hindi : भाई, बहन और सबसे अच्छे दोस्त के लिए हिंदी में जन्मदिन की शुभकामनाएं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: June 20, 2021 5:57 am IST

Birthday wishes in Hindi

In this article you will get awesome birthday wishes for your friends , brothers and sisters , These wishes are in Hindi and you can easily copy and share it wth your friends. Read complete birthay wishes in Hindi and enjoy.

Birthday wishes in hindi for your brother , sister and best friend , these are latest birthday wishes brought by ibc24 , read and share as much as you can. All Birthday wishes in Hindi Available here in this article.

|| खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.||

|| बढ़ चढ़ कर चूमे खुशियां तेरी कदम,
आज ये दुआ देते हैं हम,
भूले से भी ना आये तेरी ज़िन्दगी में ये गम,
कभी चेहरे पर ना आये उदासी हमदम ||

|| फूलो की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आँगन में सवेरा हो आपका,
दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए,
खुशियों से रोशन चेहरा हो आपका ||

|| जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक ||

||मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से
आपको दिल से जन्मदिन मुबारक हो..
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.||

|| आशाओं के दीप जले
आशीर्वाद उपहार मिले
जन्मदिन है तुम्हारा
शुभकामनाओ संग खूब प्यार मिले ||

|| दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा। ||

|| हर राह आसन हो,
हर राह पे खुशिया हो,
हर दिन ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो ||

|| तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ,
ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ,
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ,
और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये. ||

|| एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान ||

Birthday wishes in Hindi For Brother

Here are best Birthday wishes in hindi for brother , share these birthday wishes with your brother .

 

|| जिंदगी का जो सबक तुमने मुझे सिखाया, वह किताबों में भी न था ।
माँ और पापा के बाद तुम्ही थे जिसने हर सफर पर मेरा हाथ थामे रखा ।
मेरी जिंदगी में तुम्हारे जैसा दूसरा कोई नहीं ।
आपके जन्मदिन पर दुआ है मेरी कि सलामत रहो तुम सारी जिंदगी ||

|| मेरे दोस्त भी हो तुम,
मेरा सहारा भी हो तुम,
जीवन के इस सफर के हमसफर भी हो तुम,
मेरे लिए हर पल रहते हो फिक्रमंद,
खुशनसीबी है मेरी कि तुम-सा भाई मिला मुझे।
हैप्पी बर्थ डे भाई  ||

|| सब से अलग हैं मेरा भैया,
सब से प्यारा है मेरा भैया,
कौन कहता हैं – खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं मेरा भैया
जन्मदिन मुबारक हो भैया ||

|| जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको,
ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको,
आने वाला कल लाए,
आपके लिए ख़ुशियाँ हज़ार और
वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको,
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं ||

Birthday wishes in hindi for brother

|| जिंदगी के हर मोड़ पर तुम मेरे साथ रहे,
तुम्हारे अहसानों का सिला मैं कैसे चुकाऊँगा ।
मुझे इंतजार है जिंदगी के उस लम्हे का,
जब किसी रोज मैं चुका सकूं तुम्हारे एहसानो का कर्ज ।
आपको जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो भैया ||

|| मिला है ढेर सारा प्यार मुझे तुझसे भैया,
कैसे मै लफ्जो में बताऊ?
तू रहे खुश यही दुआ के साथ जन्मदिन मुबारक
आपको सबसे पहले मेरी तरफ से।
हैप्पी बर्थ डे भाई ||

|| खुशियों का एक संसार लेकर आएँगे,
पतझड़ में भी बहार लेकर आएँगे,
जब भी पुकार लेंगे आप दिल से,
जिदगी से साँसे उधार लेकर आएंगे.
भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ..||

Birthday wishes in Hindi For Sister

Here are best Birthday Wishes in Hindi for sister , share these birthday wishes in hindi with your sister .

 

|| चाँद से प्यारी चांदनी;
चांदनी से भी प्यारी रात;
रात से प्यारी जिंदगी;
और जिंदगी से भी प्यारी मेरी बहना ||

|| खुशी की मेहफिल सजती रहे,
खूबसुरत हर पल खुशी राहे,
आप इतना खुश रहे जीवन में कि,
खुशी भी आपकी दीवानी रहे ||

|| ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे Birthday हे आज बड़ा सा Gift लाया हूँ,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ||
Birthday Wishes in Hindi for sister

|| खुशी की मेहफिल सजती रहे,
खूबसुरत हर पल खुशी राहे,
आप इतना खुश रहे जीवन में कि,
खुशी भी आपकी दीवानी रहे ||

|| ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे,
जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी ||

|| तुम मुस्कुराती रहो जिन्दगी सारी,
ऎसी दिल से दुआ है हमारी,
जिन्दगी सदा महकती रहे तुम्हारी,
रहे हर सुबह और हर शाम तुम्हारी।,
जन्मदिन मुबारक हो बहन  ||

|| मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना,
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ,
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ,
तेरे जन्मदिन पर केक कटेगे बड़ा सा ||

Birthday wishes in Hindi For Best Friend

Here are best Birthday wishes in Hindi for Best Friend , share these Birthday wishes in Hindi , share it with your friends and family.

 

|| उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,
उसने भी बहाये होंगे आँसू…
जिस दिन आपको धरती पर भेज कर, खुद को अकेला पाया होगा…
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त ||

|| प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको ||

|| उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,
उसने भी बहाये होंगे आँसू…
जिस दिन आपको धरती पर भेज कर, खुद को अकेला पाया होगा…
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त ||

|| तोहफा-ए-दिल दूं या दूं सभी चांद सितारे,
जन्मदिन पर मैं क्या दूं तुझे पूछे मुझसे सारे,
ये जिंदगी तेरे नाम लिख दूं वो भी कम है,
बस दामन में तेरे भर दूं सभी खुशियां ||

|| आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका…
हम तो रहते है छोटी-सी दुनिया में,
पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका…
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें ||

|| हर लम्हा आपके हाथों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अन्जान रहे,
जिसके साथ मेहक उठे आपकी जिंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे ||

Hope you guys liked Birthday wishes in Hindi we will soon provide more wishes in our new articles , keep in touch with IBC24 , share this article with your friends . You will get more Birthday wishes in Hindi like this soon.

 

Tags here –

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers