सियासी जंग के बीच कहीं बर्थडे पार्टी..कहीं वाटर पार्क में डिनर, कहीं विधायक ने गाया..'बार बार दिन ये आए' तो कहीं 'जीना यहां मरना यहां' | Birthday party somewhere in the middle of political battle .. Dinner in water park somewhere, MLA sang

सियासी जंग के बीच कहीं बर्थडे पार्टी..कहीं वाटर पार्क में डिनर, कहीं विधायक ने गाया..’बार बार दिन ये आए’ तो कहीं ‘जीना यहां मरना यहां’

सियासी जंग के बीच कहीं बर्थडे पार्टी..कहीं वाटर पार्क में डिनर, कहीं विधायक ने गाया..'बार बार दिन ये आए' तो कहीं 'जीना यहां मरना यहां'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: March 17, 2020 5:59 pm IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में सत्ता के लिए गुणा-गणित का दौर जारी है। दोनों पार्टी यानी बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने विधायकों को रिजॉर्ट और होटलों में रखे हुए हैं। कांग्रेस के विधायक तीन दिन से भोपाल के मैरिएट होटल में ठहरे हुए हैं। कांग्रेस से बागी हुए सिंधिया गुट के 22 विधायक 9 दिन से बेंगलुरु में हैं। वहीं, बीजेपी अपने विधायकों को सीहोर स्थित रिजॉर्ट में रखे हुए है।

ये भी पढ़ें :कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह की बागी विधायकों से अपील, ‘लौट आइए..दूसरी पार्टी में जाते हैं तो टूट…

सियासी उठापटक से इतर विधायक होटल-रिजॉर्ट में मौज-मस्ती करके अपना वक्त बिता रहे हैं। साथ ही, कांग्रेस विधायकों ने मैरिएट में विधायक नीलांशु चतुर्वेदी का जन्मदिन मनाया। मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने केक कटवाया। निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने गाया- बार बार दिन ये आए। भोपाल के मैरिएट में ठहरे कांग्रेस विधायकों का जो वीडियो सामने आया है, उसमें कांग्रेस विधायक, निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा के साथ मजाक करते नजर आ रहे हैं। इंदौर के विधायक संजय शुक्ला ने शेरा के लिए- शेर आया, शेर आया…के नारे लगवाए।

ये भी पढ़ें : बीजेपी राज्यसभा प्रत्याशियों के नामांकन पर कांग्रेस की आप​​त्ति खार…

इसके बाद शाम के सीएम हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भी मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल एवं विधायक नीलांशु चतुर्वेदी का जन्मदिन मनाया गया । उन्हे मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री कमल नाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के समक्ष पर्यटन मंत्री बघेल एवं‍ विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने केक काटा। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री डॉ. गोविंद सिंह सहित सभी विधायकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें : SC ने 16 विधायकों के एप्लीकेशन को किया मंजूर, सुबह 10.30 बजे शिवराज…

वहीं, दूसरी तरफ बेंगलुरु का जो वीडियो सामने आया है, उसमें बागी विधायक मुन्नालाल गोयल ने गाना गाकर साथी विधायकों का मनोरंजन किया। इनके अलावा सिहोर के होटल में रूके विधायकों के लिए शाम के बीजेपी के 106 विधायकों को वाटर पार्क में रात्रि भोज भी दिया गया है, जहां पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे, इसके बाद अचानक सभी विधायकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई। बिना परमिशन होटल से बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है, साथ ही यहां स्थानीय नेताओं को भी विधायकों से मिलने की इजाजत नहीं है।

ये भी पढ़ें : MP में सियासी संकट: 16 विधायकों को वापस लाने कांग्रेस ने SC में दाख…

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers