राजमाता विजयराजे सिंधिया का जन्म शताब्दी समारोह, सीएम शिवराज ने कहा म​मतामई मां ने जनसेवा में जीवन गुजार दिया | Birthday Celebration of Rajmata Vijayaraje Scindia, CM Shivraj said, "Mataamai's mother spent her life in public service"

राजमाता विजयराजे सिंधिया का जन्म शताब्दी समारोह, सीएम शिवराज ने कहा म​मतामई मां ने जनसेवा में जीवन गुजार दिया

राजमाता विजयराजे सिंधिया का जन्म शताब्दी समारोह, सीएम शिवराज ने कहा म​मतामई मां ने जनसेवा में जीवन गुजार दिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : October 12, 2020/9:22 am IST

ग्वालियर। राजमाता का जन्म शताब्दी समारोह पर पीएम मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, पीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले ‘मन की बात’ में मैंने उनके स्नेह के बारे में चर्चा की थी, इतने बड़े राजघराने में होने के बाद, आम लोगों के साथ जीवन जिया, जनसेवा के लिए खड़ी रहीं, आपातकाल के दौरान उन्होंने जेल से अपनी बेटियों को चिट्ठी लिखी थी।

ये भी पढ़ें:युद्धवीर सिंह जूदेव ने पत्र लिखकर BJP प्रदेश अध्यक्ष साय को चुनाव लड़ने का किया आग्रह, जवाब में कहीं ये बात…

आज सुबह ही राजमाता विजय राजे सिंधिया की छतरी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुष्पांजलि अर्पित की। CM शिवराज सिंह चौहान ने उनकी तस्वीर पर माला चढ़ा कर नमन किया, इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राजमाता ममतामई मां की करुणामई मां थीं, उन्होंने अपना समूचा जीवन लोगों की सेवा में गुजार दिया, बीजेपी आज जो वट वृक्ष के रूप में मौजूद है, वह राजमाता की मेहनत का ही फल है, हमें खुशी है आज हम राजमाता की 101 जन्म शताब्दी वर्ष समारोह मना रहे हैं।

ये भी पढ़ें:प्रदेश के लोगों को नहीं मिलेगा स्वामित्व योजना का ल…

वहीं राज्यसभा संसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ये मध्यप्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है,
मेरी आजिअम्मा ( दादी )के शताब्दी समारोह पर पीएम नरेंद्र मोदी 100 रुपये का सिक्का जारी कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि लोकतंत्र के अस्तित्व आने के बाद कई रियासत अस्तित्व में थी, लेकिन राजमाता ने जितनी श्रद्धा पाई, वह कोई नहीं पा सकता।

ये भी पढ़ें:कारोबारी के बेटे को नागपुर में छोड़कर भागे किडनैपर्…

वहीं राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जन्म शताब्दी कार्यक्रम पर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया राजमाता की छत्री पर पहुंची, राजमाता की छत्री पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि ये अद्भुत दिन है, इस दिन देश के PM नरेंद्र मोदी द्वारा मेरी अम्मा महराज के नाम पर 100 रुपये के सिक्का का विमोचन किया जा रहा हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देती हूं।