बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला आज, टीम इंडिया जीती तो सेमीफाइनल में होगी इंट्री | Birmingham match between India and England today, Team India wins if semis will be in the entry

बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला आज, टीम इंडिया जीती तो सेमीफाइनल में होगी इंट्री

बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला आज, टीम इंडिया जीती तो सेमीफाइनल में होगी इंट्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : June 30, 2019/2:38 am IST

बर्मिंघम। विश्व कप में टीम इंडिया आज मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेलेगी। टीम इंडिया अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय है। दूसरी ओर मेजबान की हालत नाजुक हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद सेमीफाइनल की राह इंग्लिश टीम के लिए मुश्किलों से भर गई है।

ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की आज होगी रिहाई, समर्थकों ने जमकर उत्साह

भारत के खिलाफ इंग्लैंड के लिए मुकाबला न सिर्फ उसकी प्रतिष्ठा का सवाल है, बल्कि उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदें भी भारत के खिलाफ जीत के बाद ही बरकार रहेंगी। भारत आज जीता तो सेमीफाइनल में उसकी इंट्री हो जाएगी। वहीं इंग्लैंड की टीम अगर ये मैच हार जाती है तो अगले दौर में पहुंचने का उसका सपना टूट सकता है। सेमीफाइनल की संभावना बनाए रखने के लिए इंग्लैंड को ये मैच जीतना बेहद जरूरी होगा।

ये भी पढ़ें: नई सरकार के बाद पीएम मोदी आज पहली बार करेंगे ‘मन की बात’ गृहमंत्री स्टेडियम 

2019 विश्व कप में भारतीय टीम का अबतक का प्रदर्शन शानदार रहा है, और टूर्नामेंट में खेले मैचों में से एक भी मैच नहीं हारा है। मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ आज भारतीय टीम में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। कयास लगाए जा रहे है कि विजय शंकर की जगह पर दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

संभावित टीमें इस प्रकार हैं:-

भारत- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड- इयान मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टॉ, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, मोईन अली,जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, आदिल राशिद।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ntzDffnAXbE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>