लड़कियां बुलाकर न्यूड क्लब में पार्टी करते थे माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, लेखक ने किया अहम खुलासा | bill gates former employees talks about how he was interested in nude parties and alcohol

लड़कियां बुलाकर न्यूड क्लब में पार्टी करते थे माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, लेखक ने किया अहम खुलासा

लड़कियां बुलाकर न्यूड क्लब में पार्टी करते थे माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, लेखक ने किया अहम खुलासा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: July 1, 2021 3:43 pm IST

अमेरिका: माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स ने बीते मई महीने में अपनी पत्नी से तलाक लेने की बात कही थी। तलाक का ऐलान किए जाने के बाद बिल गेट्स की निजी और पेशेवर ज़िंदगी से जुड़े कई अहम खुलासे हुए हैं। इसी कड़ी में अब बिल गेट्स पर आरोप लग रहे हैं कि वे न्यूड पार्टिस में जाते थे और लड़कियों के साथ शराब पीते थे। 

Read More: ‘अपना मृत्यु प्रमाण पत्र ले जाएं’, निगम से आया फोन सुनकर शिक्षक के उड़ गए होश, कुछ स​मय पहले हुए कोरोना से रिकवर

बिल गेट्स पर दो बायोग्राफी लिख चुके जेम्स वालेस ने दावा किया है कि जब उनके पास कम नहीं होता था तो वे पार्टी करने जाते थे। वे न्यूड पार्टी के शौकीन थे। वे स्थानीय न्यूड नाइटक्लब से डांसर्स बुलवा लेते थे और इस दौरान वे अपने दोस्तों को भी इंवाइट करते थे और सब मिलकर पार्टी करते थे। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के एक पूर्व कर्मचारी ने इनसाइडर वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा कि बिल गेट्स काफी गुस्सैल थे और इसलिए मैं कोशिश करता था कि मेरा उनसे सामना ना हो।

Read More: उच्च शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, बड़ी संख्या में कॉलेज शिक्षकों का किया गया तबादला, देखें लिस्ट

इससे पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में काम करने वाली एक महिला इंजीनियर के साथ शारीरिक संबंध बनाया था। मीटू कैंपेन के जरिए महिला ने अपनी बात रखी थी। लेकिन इसके बाद बिल गेट्स ने अचानक से कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। 

Read More: भारत में Dr Reddy’s को लगा तगड़ा झटका, Sputnik light के तीसरे चरण के ट्रायल की नहीं मिली अनुमति

वहीं, एक कर्मचारी का ये भी कहना था कि वे अपने कर्मचारियों को गालियां भी देते थे। हालांकि एक कर्मचारी ने बिल गेट्स को सपोर्ट करते हुए ये भी कहा था कि वे सोशल परिस्थितियों में थोड़े असहज हो जाते थे और अगर वे आपके बालों की तारीफ कर रहे हैं तो वे आपके साथ फ्लर्ट नहीं कर रहे होते थे बल्कि सिर्फ तारीफ करते थे. वे उन इंसानों में नहीं हैं जो सोसाइटी में आराम से घुल-मिल जाएं।

Read More: पीएम मोदी ने किया 31 जुलाई तक पूरे देश में सख्त लॉकडाउन का ऐलान, शुरू हुई कोरोना की तीसरी  लहर? जानिए वायरल दावे का सच

 
Flowers