बिलासपुर: पुलिस विभाग ने गुरुवार को जिले में पदस्थ 5 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी सूची में टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार का भी नाम शामिल है। सुरेंद्र स्वर्णकार का तबादला बिलासपुर से बीजापुर किया गया है। बता दें कि सुरेंद्र स्वर्णकार वही थाना प्रीाारी हैं, जन्होंने मार्च महीने में टोटल लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पंप के कर्मचारी की पिटाई की थी।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था। इसी दौरान 26 मार्च को टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार ने शहर के एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी से मारपीट की थी, जिसके बाद उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया था। वहीं अब उन्हें बीजापुर ट्रांसफर कर दिया गया है।
Follow us on your favorite platform: