छत्तीगसढ़ हाईकोर्ट ने केंद्र को दिए निर्देश, कहा- तीन दिन के भीतर बिलासपुर में कोरोना टेस्टिंग सेंटर को दें मंजूरी | Bilaspur High Court Order to Starts Corona Testing Centers in Bilaspur in 3 days

छत्तीगसढ़ हाईकोर्ट ने केंद्र को दिए निर्देश, कहा- तीन दिन के भीतर बिलासपुर में कोरोना टेस्टिंग सेंटर को दें मंजूरी

छत्तीगसढ़ हाईकोर्ट ने केंद्र को दिए निर्देश, कहा- तीन दिन के भीतर बिलासपुर में कोरोना टेस्टिंग सेंटर को दें मंजूरी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: April 13, 2020 12:22 pm IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, वहीं, कोरबा के कटघोरा से शनिवार को 13 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। वहीं, दूसरी ओर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक अहम मामले में सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को तीन दिनों के भीतर बिलासपुर में कोरोना टेस्टिंग सेंटर खोलने का निर्देश दिया है। मामले में अगली सुनवाई 17 अप्रैल को होगी।

Read More: ऐश्वर्या राय के गाने पर जाह्नवी कपूर ने किया लाजवाब डांस, लॉकडाउन में घर में ही प्रैक्टिस..देखिए वीडियो

वहीं, दूसरी ओर कटघोरा में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए कोरबा जिला प्रशासन ने मांस-मछलियों की बिक्री पर रोक लगा दी है। इससे पहले प्रशासन ने कटघोरा-छुरी को कंप्लीट लॉक डाउन कर दिया है।

Read More: तमिलनाडु ने 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉक डाउन, हालात को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला

गौरतलब है कि कोरबा छत्तीसगढ़ का हॉट स्पॉट बन गया है। यहां से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में कुल 31 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 10 लोगों को रिकवर कर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि 21 संक्रमितों का उपचार रायपुर एम्स में जारी है।

Read More: मांस-मछली के विक्रय पर लगी रोक, बिगड़ते हालात को देखते हुए कोरबा जिला प्रशासन ने लिया फैसला