जच्चा-बच्चा के लिए जीवनदायनी साबित हुआ बाइक एम्बुलेंस, गर्भवती महिला 'दुलारी' ने दिया दुलारे को जन्म | Bike Ambulance Save Life of Pregnant Lady and New Born Baby in Narayanpur

जच्चा-बच्चा के लिए जीवनदायनी साबित हुआ बाइक एम्बुलेंस, गर्भवती महिला ‘दुलारी’ ने दिया दुलारे को जन्म

जच्चा-बच्चा के लिए जीवनदायनी साबित हुआ बाइक एम्बुलेंस, गर्भवती महिला 'दुलारी' ने दिया दुलारे को जन्म

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : June 18, 2020/6:03 pm IST

नाराणपुर: एक बार फिर नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर के अन्दरूनी गांव कोडोली की गर्भवती महिला दुलारी को बाइक एम्बुलेंस से सुरक्षित अस्पताल लाकर संस्थागत प्रसव कराया गया। ग्राम धनोरा के स्वास्थ्य केन्द्र में दुलारी ने एक प्यारे-दुलारे बच्चे को जन्म दिया। साथी समाज सेवी संस्था के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मेहतन रंग लायी। उन्होंने फूलराम और उनकी पत्नी दुलारी के जीवन में नया रंग भरा। फिर एक बार जीवनदायनी बनी बाइक एम्बुलेंस। इससे पहले बाइक एम्बुलेंस ने अन्दरूनी गांव की कई गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों को सुरक्षित नजदीक स्वास्थ्य केन्द्रों में पहुंचा कर उनकी जान बचाई है। घनघोर जंगलों और पहाड़ों के बीच बसे गांव में गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के लिए निःशुल्क परिवहन सेवा का काम कर रही है।

Read More: गलवान घाटी में शहीद के ​परिजनों के लिए सीएम का ऐलान, 1 करोड़ रुपए सम्मान निधि, पक्का मकान और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी

बतादें कि विगत दिवस साथी संस्था के कार्यकर्ता बीरसिंह कोर्राम जब गहरी नींद में सोया हुआ था, तभी अचानक तड़के उसके मोबाइल की घंटी से उसकी आंख खुली। देखा हिकपुला गांव से मनीराम नाम के व्यक्ति का फोन आया है। उसने बताया कि कोडोली के फूलराम की पत्नी दुलारी प्रसव पीड़ा से कहरा रही है, वह चलने में भी असमर्थ है। उन्होंने तत्काल मदद की गुहार लगायी। बीरसिंह ने बिना देर किये धनोरा स्वास्थ्य केन्द्र में मोटर बाइक पायलट और कांउसलर को फोन करके ग्राम कोडोली आने की बात कही। इत्फाकन उस दिन बेहतर मोबाइल नेट कनेक्टिविटी के कारण यह सब संभव हो सका।

Read More: दुर्ग में 2 डाक्टर, तीन पुलिसकर्मी और सेक्टर 9 अस्पताल की 1 स्टॉप नर्स कोरोना की जद में, डोंगरगढ़ में भी महिला स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित

मोटर बाइक एम्बुलंेस उबड़-खाबड़ कच्ची पगडंडियों पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी। सही दूरी तय करने में पायलट, एम्बुलेंस को मुश्किल आ रही थी। बीच में नदी-नालों के कारण वह आगे नहीं बढ़ सका। दुलारी का घर नदी के उस पार था। इस कारण दुलारी की गंभीर स्थिति को भांप कर तत्काल डोला बनाकर उसे नदी के इस पार लाया गया। उसके बाद मोटर बाइक के जरिए पूरी सावधानी के साथ धीरे-धीरे सुरक्षित धनोरा स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां नर्स कंचन और सविता नेताम ने दुलारी का सुरक्षित प्रसव कराया। दुलारी ने एक प्यारे बच्चे को जन्म दिया। डिस्चार्ज होने के बाद दुलारी और बच्चे को मोटर बाईक एम्बुलेंस से वापस उसके गांव छोड़ा गया। दुलारी ने शासन, प्रषासन और स्वास्थ्य अमले को धन्यवाद दिया। मालूम हो कि साथी समाज सेवी संस्था जिला प्रशासन के सहयोग से नारायणपुर जिले में लगभग 8 वर्ष से स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता और लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है।

Read More: प्रदेश में आज मिले 182 नए मरीज, 244 ने जीती कोरोना से जंग, एक्टिव केस की संख्या 2308 हुई