Bijapur Naxal Attack: 1500 से 2000 जवान निकले थे सर्चिंग पर, सभी की वापसी के बाद ही होगी स्थिति की जानकारी: ताम्रध्वज साहू | Bijapur Naxal Attack: 1500 to 2000 jawans had gone out on search, the situation will be known only after the return of all: Tamradhwaj Sahu

Bijapur Naxal Attack: 1500 से 2000 जवान निकले थे सर्चिंग पर, सभी की वापसी के बाद ही होगी स्थिति की जानकारी: ताम्रध्वज साहू

Bijapur Naxal Attack: 1500 से 2000 जवान निकले थे सर्चिंग पर, सभी की वापसी के बाद ही होगी स्थिति की जानकारी: ताम्रध्वज साहू

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: April 3, 2021 5:09 pm IST

रायपुर: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बीजापुर-सुकमा जिले की सीमा पर सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के जोनागुड़ा ग्राम के समीप सुरक्षा बलों और नक्सली मुठभेड़ में 5 जवानों की शाहदत पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि सुरक्षा बलों की शहादत बेकार नहीं जाएगा। गृह मंत्री ने राजधानी रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल पहुंच कर घटना में घायल जवानों को देखा और चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं।

Read More: नक्सल हमले में घायल 21 जवानों को लाया गया जिला अस्पताल, राजधानी रायपुर में 7 का उपचार जारी

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री साहू ने कहा कि लगातार नक्सलियों के ऊपर फोर्स का दबाव बन रहा है। नक्सली बौखलाकर इस प्रकार की हरकत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सर्चिंग के लिए  1500 से 2000 संख्या में जवान सर्चिंग पर निकले थे। अभी पूरी फोर्स वापस नहीं लौटी है, जवानों की वापसी के बाद ही असल स्थिति की जानकारी होगी। जवानों से मुलाकात हुई है सभी जवान सुरक्षित हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ में कोरोना टेस्टिंग किट का पर्याप्त स्टॉक, बीते दो दिनों में लगभग 75 हजार सैंपलों की हुई जांच