रायपुर। नीति आयोग ने देश के टॉप आकांक्षी जिलों की सूची जारी की है। पिछले बार की इस बार भी दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। आंकांक्षी जिलों की रैंकिंग में छत्तीसगढ़ का बीजापुर पूरे देश में प्रथम आया है।
बता दें कि इससे पहले जनवरी में जारी रैंकिंग में आंकांक्षी जिलों में प्रदेश का नारायणपुर पहले स्थान पर था। इस रैंकिंग में तीसरे नंबर पर राजनांदगांव और पांचवें नंबर पर सुकमा जिला है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर राजस्थान का जैसलमेर और चौथे स्थान पर मिजोरम का ममित जिला है।
Read More News: 12वीं, ITI से स्नातक पास युवाओं के लिए बीज निगम में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवदेन
वहीं इस बार बीजापुर जिला नीति आयोग की विभिन्न मानकों पर अच्छा प्रदर्शन करते शीर्ष स्थान हासिल किया है। इस सफलता के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी खुशी जाहिर किया है। सीएम ने जिलेवासियों को बधाई दी।
Read More News: सीएम भूपेश बघेल की जनता से अपील, कहा- कोरोना से रोकथाम और बचाव के उपायों का कड़ाई से करें पालन