भारी बारिश के चलते टापू बना बीजापुर, उफान पर तुमनार नदी, पु​ल के दोनों ओर फंसे सैकड़ों राहगीर | Bijapur become as Island after heavy rain

भारी बारिश के चलते टापू बना बीजापुर, उफान पर तुमनार नदी, पु​ल के दोनों ओर फंसे सैकड़ों राहगीर

भारी बारिश के चलते टापू बना बीजापुर, उफान पर तुमनार नदी, पु​ल के दोनों ओर फंसे सैकड़ों राहगीर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : August 2, 2019/4:38 pm IST

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बस्तर के बीजापुर जिला भारी बारिश के बाद टापू बन गया है। लगातार मूसलाधार बारिश के बाद बीजापुर जिले के तुमनार नदी उफान पर है, जिसके चलते जिला मुख्यालय का संपर्क अन्य जिलों से टूट गया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर आवगमन रोक दिया गया है। बताया जा रहा है बीजापुर के कई इलाकों के बारिश अभी भी जारी है।

Read More: अब पेंशन और मजदूरी के लिए ग्रामीणों को भटकने की जरूरत नहीं, बैंक सखी गांव में ही करेगी भुगतान

मिली जानकारी के अनुसार मूसलाधार बारिश के बाद बांगापाल से होकर बहने वाली तुमनार नदी उफान पर है। नदी में पुल के उपर से पानी बहने के चलते वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। हालात ऐसा है कि पुल के दोनों को ओर सैकड़ों राहगीर फंसे हुए हैं। जानकारी मिलने पर भैरमगढ़ तहसीलदार विनोद साहू मौके पर पहुंचे हैं और राहगिरों के ठहरने की व्यवस्था बना रहे हैं।

Read More: पु​लिस विभाग में बंपर तबादले, 56 पुलिसकर्मियों को किया EOW और ACB में पदस्थ

बीजापुर सीमा से सटे तेलंगाना के तीप्पापुरम इलाके की नदी में अचनाक बाढ़ का पानी आने से लगभग दो दर्जन से अधिक लोग नदी किनारे फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि जानकारी मिलने पर सीआरपीएफ की टीम माके पर पहुंचकर ग्रामीणों का रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही है। सीआरपीएफ के जवान एक रस्सी के जरिए ग्रामीणों को नदी पार करवा रहे हैं

Read More: मौसम विभाग छत्तीसगढ़ के 13 जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट, सुकमा में पिछले 30 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश

वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग ने बीजापुर सहित प्रदेश के 13 जिलों में आगामी 4 घंटे के भीतर भारी बारिश की संभावना जाहीर की है। जारी निर्देश के अनुसार गरियाबंद, धमतरी, बालोद, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोरिया, बलरामपुर और सरगुजा जिले में भारी बारिश की संभावना है।

Read More: राज्यपाल अनुसुइया उइके ने बस्तर में उच्च शिक्षा के विकास के लिए हर संभव मदद का दिया आश्वासन

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Vrg49IF3Uxc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>