नई दिल्ली: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में एक ओर जहां सीबीआई लगातार जांच कर रही है। वहीं दूसरी ओर इस मामले में सियासत चरम पर है, मामले को लेकर कई नेताओं का अलग-अलग बयान सामने आ रहा है। इसी कड़ी में आरजेडी विधायक अरुण यादव ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि दिवंगत अभिनेता का सुशांत सिंह, राजपूत था ही नहीं।
Read More: पीएम मोदी के जन्मदिन पर पोषण महोत्सव का आयोजन, सीएम ने अपने हाथों से पिलाया बच्चों का दूध
मीडिया से बात करते हुए विधायक अरुण यादव ने कहा है कि वह राजपूत नहीं थे, क्योंकि महाराणा प्रताप के वंशज आत्महत्या नहीं कर सकते … हम दुखी हैं, उन्हें आत्महत्या नहीं करनी चाहिए थी। अगर वे राजपूत थे तो उन्हें लड़ना चाहिए था। हालांकि, इस दौरान विधायक ने इस घटना पर दुख भी जताया और कहा कि इस घटना की सीबीआई जांच भी हो रही है।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच चल रही है। इस केस में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद एनसीबी भी मामले की जांच कर रही है। वहीं, एनसीबी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती सहित कुछ और भी लोगों को जेल भेज चुकी है।
Read More: सांसद संजय राउत ने सदन में पूछा- क्या भाभीजी का पापड़ खाकर ठीक हुए कोरोना मरीज?
पंजाब के मोहाली में ट्रक से शराब की 220 पेटियां…
4 hours ago