बेडरूम में कांग्रेस MLA की पत्नी ने बनाया वीडियो, कहा- मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते, थाने में करनी पड़ी शिकायत | bihar jamui congress mla sudhir kumar's bedroom tiktok video with wife goes viral

बेडरूम में कांग्रेस MLA की पत्नी ने बनाया वीडियो, कहा- मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते, थाने में करनी पड़ी शिकायत

बेडरूम में कांग्रेस MLA की पत्नी ने बनाया वीडियो, कहा- मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते, थाने में करनी पड़ी शिकायत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: September 1, 2019 12:55 pm IST

पटना: कांग्रेस विधायक की पत्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल कांग्रेस विधायक की पत्नी ने टिक-टॉक पर एक वीडियो बनाकर अपलोड किया है। इसके बाद से य​ह वीडियो कांग्रेस विधायक के लिए मुसीबत बन गई है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद विधायक ने स्थानीय थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। विधायक ने कहा है कि मेरी पत्नी का फोन हैक कर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है। एसपी जे रेड्डी ने विधायक द्वारा शिकायत पत्र दिए जाने की पुष्टि की है।

Read More: नक्सलियों के मंसूबे नाकाम, सुरक्षाबलों ने 5-5 किलो के दो IED किए बरामद

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो सिकंदरा से कांग्रेस के विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी और उनकी पत्नी का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक सुधीर कुमार अपनी पत्नी के साथ बेडरूम में मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, उनकी पत्नी गाना गाते हुए दिखाई दे रही है। विधायक की पत्नी ने ‘मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते’ वाला गाना गया है।

Read More: सांसद रवि किशन बोले- दिग्गी राजा को बोलने दिया जाए, वे जब-जब बोले हैं तब-तब भाजपा को हुआ है फायदा

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>बिहार कॉंग्रेस के TIK-TOK विधायक बंटी चौधरी फ़ीट_मेरे हज़बैंड मुझे प्यार नहीं करते <a href=”https://t.co/Zzo5eTbvtq”>pic.twitter.com/Zzo5eTbvtq</a></p>&mdash; Pahadi Panda (@ashu_nauty) <a href=”https://twitter.com/ashu_nauty/status/1167427908391976961?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 30, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Read More: छात्र ने लड़की के साथ बनाया प्रिंसिपल का अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर वसूले 3 लाख रूपए

विधायक बंटी चौधरी ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ एक टिक टॉक वीडियो बनाया था, जो प्राइवेट था। लेकिन बीते दिनों किसी ने उसका टिक टॉक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। विधायक का आरोप है कि वो वीडियो उनका निजी मामला है। उसे सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल कर उनकी छवि खराब की जा रही है।

Read More: पीएनबी के ग्राहक ध्यान दें, FD की ब्याज दरों में हुआ बदलाव, आज से ये होंगी नई दरें

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/v6dQPpLmAlA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers