पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। राजनीतिक दलों के नेता लगातार चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल बिहार में एनडीए में खटपट की खबरें सामने आ रही है। एलजेपी ने जेडीयू के नेतृत्व में चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह फैसला एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान की अध्यक्षता में हुई संसदीय दल की बैठक में लिया गया है। हालांकि, एलजेपी के सभी विधायक पीएम मोदी को और मजबूत करेंगे।
Read More: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष तीरथ गुप्ता का निधन, बीजेपी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर
वहीं दूसरी ओर बिहार में यूपीए का भी हाल कुछ ऐसा ही है। कल हुई बैठक के बाद महागठबंधन के सहयोगी दलों के सीट का बटवारा कर लिया गया था। लेकिन सीटों के बटवारे कुछ समय बाद ही विकासशील इंसान पार्टी ने गठबंधन से खुद को अलग कर लिया था। (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर अंधेरे में पीठ पर छूरा घोंपने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि कई अन्य पार्टियों से उनकी बात हो रही है।
At the national level and in Lok Sabha elections, Lok Janshakti Party (LJP) shares a strong alliance with Bharatiya Janata Party (BJP): Abdul Khaliq, National General Secretary, LJP #BiharElections https://t.co/L5f8wdcVWY
— ANI (@ANI) October 4, 2020