बिग बॉस 13: एक्स-कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने किया असीम से प्यार का खुलासा, तोड़ दिया मंगेतर संग रिश्ता! | Bigg Boss 13: Ex-contestant Himanshi Khurana broke the relationship with her fiance for Aseem!

बिग बॉस 13: एक्स-कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने किया असीम से प्यार का खुलासा, तोड़ दिया मंगेतर संग रिश्ता!

बिग बॉस 13: एक्स-कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने किया असीम से प्यार का खुलासा, तोड़ दिया मंगेतर संग रिश्ता!

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 08:08 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 8:08 am IST

मुंबई। ‘बिग बॉस 13’ भले ही हिमांशी खुराना को भूल चुकी हो लेकिन सामने एक उनके इस संदेश ने बड़ा खुलासा किया है। एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने प्रतियोगी असीम रियाज के लिए उन्होंने एक संदेश भेजा है जिसमें उन्होंने लिखा है ​कि वह घर के बाहर उसका इंतजार कर रही है।

Read More News: जम्मू-कश्मीर के ये पांच बड़े नेता किए गए रिहा, लेकिन फारूक-उमर और म…

टेलीविजन अभिनेता पराग त्यागी ने एक विशेष संदेश भेजा है। जिमसें ये कहा गया है कि हिमांशी असीम के लिए अपने मंगेतर से अलग हो गई हैं और घर के बाहर उसका इंतजार कर रही हैं।

 

Read More News: रतन टाटा ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- सरकार ने ढेर सारे ‘दूरदर्शी…

बात दें कि पराग त्यागी अभी बिग बॉस के घर का हिस्सा है। वहीं उन्होंने यह संदेश आसिम को दिया है। इस खुलासे के बाद आसिम भी हैरान रह गए और अपने भाई से पूछताछ कर इसकी पुष्टि की। बता दें कि जब हिमांशी खुराना घर में थी तब दोनों के बीच प्यार वाली नोंकझोंक होती रहती थी। असीम रियाज ने उन्हें कई बार मनाया है।