रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धान खरीदी मामले पर बड़ा बयान आया है, उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम रमन सिंह ने धान खरीदी पर गलतफहमी पैदा की है, विधानसभा में रमन सिंह ने कहा 25 सौ रुपए की राशि किसानों को नहीं मिली, तभी हमने कहा था कि दोनों बातों को जोड़ा नहीं जाना चाहिए, हम किसानों से समर्थन मूल्य की दर पर ही खरीदी कर रहे हैं, इनपुट सपोर्ट के रूप में हम किसानों को न्याय योजना के तहत राशि दे रहे हैं।
ये भी पढ़ेंःछत्तीसगढ़ में राजधानी समेत संभाग मुख्यालयों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन शुरू, स्वास्थ्य मंत्…
उन्होंने कहा कि भाजपा की राज्य इकाई और उसके नेता षड्यंत्र कर रहे हैं, मैंने मुख्य सचिव को केंद्र सरकार से समय लेकर स्थिति स्पष्ट करने कहा है, अगर केंद्र भी अपनी टीम छत्तीसगढ़ भेजना चाहे तो स्वागत है, मैं समझता हूं बातचीत के बाद इस विषय का सकारात्मक हल हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः मध्यप्रदेश: उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, विद्युत विभाग ने इस तारीख तक के…
बता दें कि बीते दिन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने फोन कर सीएम भूपेश बघेल से चर्चा की थी और धान खरीदी और बोनस को लेकर जानकारी मांगी थी।
Rule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
3 hours agoRashtriya Bal Puraskar 2024 : इस साल देश के 17…
6 hours ago