'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाली अमूल्या लियोन पर बड़ा खुलासा, कहा 'मै अकेले नही बहुत सारे लोग करते हैं काम' | Big revelation on Amulya Leone chanting 'Pakistan Zindabad' slogan, 'I don't do a lot of work alone'

‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाली अमूल्या लियोन पर बड़ा खुलासा, कहा ‘मै अकेले नही बहुत सारे लोग करते हैं काम’

'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाली अमूल्या लियोन पर बड़ा खुलासा, कहा 'मै अकेले नही बहुत सारे लोग करते हैं काम'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: February 22, 2020 12:45 pm IST

बेंगलुरू। एक रैली में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाली अमूल्या लियोन पर एक बड़ा खुलासा हुआ है। अमूल्या का एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रही हैं कि वह अकेले नहीं हैं, वह जो कहती और करती हैं, उसके लिए बहुत सारे लोग काम करते हैं। वह सिर्फ चेहरा हैं। हालांकि, यह विडियो ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाए जाने से पहले का है। अमूल्या का यह विडियो वायरल होने के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:नागरिकता का सबूत मांगने में बीजेपी से भी आगे निकली यह पार्टी, कार्यकर्ता घर-घ…

अमूल्या विडियो में कह रही हैं, ‘मैं जो भी आज कर रही हूं, वो मैं नहीं कर रही हूं। मैं सिर्फ इसका फेस बन गई हूं, मीडिया की बदौलत। लेकिन मेरे पीछे बहुत सारे अडवाइजरी कमिटियां काम करती हैं, और वो जो सलाह देते हैं कि आज स्पीच में यह बात बोलनी है, ये पॉइंट्स हैं। कॉन्टेंट टीम काम करती है, बहुत सारे सीनियर ऐक्टिविस्ट काम करते हैं, मेरे मां-बांप बोलते हैं कि ऐसे बोलना है, ऐसे करना है, इधर जाना है। एक बहुत बड़ा स्टूडेंट ग्रुप- बैंगलोर स्टूडेंट अलायंस- जो ये सारे प्रोटेस्ट के पीछे काम कर रहा है। मैं सिर्फ इसका चेहरा बनी हूं, लेकिन बैंगलोर स्टूडेंट अलायंस बहुत कड़ी मेहनत कर रहा है।’

ये भी पढ़ें: EPFO ने 64 लाख पेंशनधारियों को दी बड़ी सुविधा, घर बैठे ऑनलाइन जमा क…

सोशल मीडिया पर जहां उन्हें पाकिस्तान जाने की सलाह दी जा रही है। वहीं गुरुवार रात उपद्रवियों ने उनके घर हमला कर दिया और खिड़कियों के शीशे आदि तोड़ डाले। घटना के बाद अमूल्या के पिता ने कहा था कि मैं अपनी बेटी के बयान को बर्दाश्त नहीं करूंगा। उनकी बेटी ने जो कुछ भी कहा या किया है वो बिल्कुल गलत है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लेकिन अब यह वीडियो सामने आने के बाद उनके पिता पर भी सवाल उठ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: हाई स्कूल के भौतिक विज्ञान और अंग्रेजी का पेपर वाट्सएप पर वायरल, शि…

 
Flowers