मशहूर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा, 'मजे के लिए बार बार छूते.....और सबके सामने बिकनी पहनने को ​करते थे मजबूर' | Big reveal of famous actress, 'used to touch again and again ... and used to wear bikini in front of everyone'

मशहूर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा, ‘मजे के लिए बार बार छूते…..और सबके सामने बिकनी पहनने को ​करते थे मजबूर’

मशहूर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा, 'मजे के लिए बार बार छूते.....और सबके सामने बिकनी पहनने को ​करते थे मजबूर'

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 08:58 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 8:58 am IST

मुंबई। मशहूर एक्ट्रेस समेक्षा सिंह ने फिल्म उद्योग से जुड़ी एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि ‘एक रोमांटिक सीन देने के दौरान मैं सहज महसूस नहीं कर रही थी। इसके बाद निर्देशक मेरे पास आए..मुझे समझाने के लिए लेकिन मुझे ऐसा लगा कि समझाने के बहाने मेरे पास आते थे और गलत नीयत से मुझे छूने की कोशिश कर रहे थे… कई बार सीन ठीक भी होता था लेकिन जानबूझ कर मजे लेने के लिए सीन को दोहराया जाता था।’

read more : रिलीज से पहले मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बटला हाउस’ को कोर्ट ने दिया झटका, फिल्म से …

बता दें कि समेक्षा सिंह पिछले 15 सालों से तमिल, तेलुगु, कन्नड़, पंजाबी और हिंदी भाषा की फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में सक्रिय हैं। समेक्षा सिंह ने कहा कि इतने साल इंडस्ट्री में गुजारने के बाद भी अभी उन्हें फिल्मों में अपने यादगार किरदार को निभाने का इंतजार है। उन्होंने कहा कि साउथ और नॉर्थ में अलग-अलग माइंडसेट के लोग रहते हैं और उनका तजूरबा बिल्कुल अलग तरह का रहा है।

read more : इमोशनल हुए रणबीर कपूर जब मांग रहे थे आलिया भट्ट का हाथ, जल्द होगी श…

उन्होंने कहा कि कई लोग इंडस्ट्री में लड़कियों को अलग तरीके से देखते हैं। समेक्षा सिंह ने आगे बताया कि ‘पहली हिट फिल्म देने के बाद मुझे एक फिल्म का ऑफर आया। फिल्म की डिजायनर सबके सामने बिकनी लेकर आ गईं और मुझसे कहा गया कि आपको यह पहनना होगा। लेकिन वहां फोटो शूट चल रहा था और सभी लोग मौजूद थे इसलिए मैंने सभी के सामने यह पहनने से मना कर दिया।’

 
Flowers