अनलॉक 2.0 के तहत बड़ी राहत, MSME में अब ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन, आज से नहीं मांगा जाएगा कोई भी दस्तावेज | Big relief under unlock 2.0, registration will now be online in MSME

अनलॉक 2.0 के तहत बड़ी राहत, MSME में अब ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन, आज से नहीं मांगा जाएगा कोई भी दस्तावेज

अनलॉक 2.0 के तहत बड़ी राहत, MSME में अब ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन, आज से नहीं मांगा जाएगा कोई भी दस्तावेज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: July 1, 2020 11:00 am IST

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से अनलॉक-2.0 के अंतर्गत कई तरह की ढील दी जा रही है है। आज से एमएसएमएस के ल‍िए भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है। सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम (एमएसएमई) 1 जुलाई से ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) की नई परिभाषा के अंतर्गत पंजीकरण की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है।

पढ़ें- सोपोर में आतंकियों ने सिविलियन पर भी बरसाई गोलियां, 1 जवान शहीद 3 घायल, नागरि…

बता दें कि ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया में किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा। हालांकि उद्यमी के पास आधार नंबर होना अनिवार्य है जिससे उद्यमी को उद्योग आधार मेमोरेंडम (यूएएम)जारी किया जा सके।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 18,653 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 507 ने तोड़..

जारी अधिसूचना पहले ही जारी कर चुका है, इसके अनुसार कोई भी व्यक्ति जोकि सूक्ष्म, लघु अथवा मध्यम उद्योग स्थापति करना चाहता है उसे बस मंत्रालय के उद्यम पंजीकरण पोर्टल पर ऑनलाइन उद्यम पंजीकरण करा सकता है। पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी तरह से स्वघोषित व स्वप्रमाणित होगी। किसी प्रकार का कोई दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं है।

पढ़ें- 5 जुलाई से हर रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन, कर्नाटक सरकार ने जारी क…

कोई शुल्क नहीं देना होगा। उसे पोर्टल पर फार्म को भरना होगा और अपना आधार नंबर दर्ज कराना अनिवार्य होगा। इसके बाद उद्यमी को स्थायी रूप से एक उद्यम पंजीकरण नंबर दिया जाएगा। जारी किया जाएगा ई-प्रणाम पत्र पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद उद्यम पंजीकरण का ई-प्रणाम पत्र जारी किया जाएगा।

पढ़ें- राजनांदगांव मुठभेड़ में घायल 8 लाख का इनामी नक्सली कमांडर गिरफ्तार,…

उद्यम पंजीकरण मिलने पर इंटरप्राइज पिछले साल का जीएसटी रिटर्न व आईटीआर की विस्तृत जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर डालेगा। इस आधार पर इंटरप्राइज की श्रेणी का वर्गीकरण (सूक्ष्म, लघु, मध्यम) स्वत: हो जाएगा। यदि किसी इंटरप्राइज की तरफ से मशीनरी में नए निवेश या उसके टर्नओवर में बढ़ोत्तरी से उसकी श्रेणी बदल रही है तो भीउस साल उन्हें अपनी पुरानी श्रेणी में रहना पड़ेगा।

पढ़ें- अमित जोगी ने हरदेव सिन्हा से की मुलाकात, 1 लाख रुपए का सौंपा चेक, क…

1 जुलाई से मशीनरी में निवेश व टर्नओवर के आधार पर एमएसएमई की परिभाषा तय होगी। एमएसएमई उद्योग के दायरे में फूड प्रोडक्ट, ब्रिवरेज और तंबाकू से बने पदार्थ, टेक्सटाइल, जूट टेक्सटाइल, वूल और सिल्क सैंथेटिक प्रोडेक्ट, हौजरी एंड गारमेंट, टिंबर एंड वुड प्रोडेक्ट, पेपर, पेपर प्रोडेक्ट और प्रिटिंग, लेदर और लेदर प्रोडेक्ट, रबर प्लास्टिक और पेट्रोलियम, केमिकल एंड केमिकल्स प्रोडेक्ट, नॉन फीरियस मेटल, मेटर प्रोडेक्ट, मशिनरी और मशीन टूल्स, इलेक्ट्रिक मशीनरी अपलाईंसेस, ट्रांसपोर्ट इक्यूप्मेंट, इलेक्ट्रानिक इंडस्ट्री आदि।

 
Flowers