रायपुर: लगातार बढ़ती महंगाई के बीच लोगों के लिए राहत की खबर भी है। सरकार के लगातार प्रयास के बाद अब खाद्य तेल और दालों के भाव में कमी देखने को मिल रही है। खाद्य तेलों की अगर बात करें तो इसमें 2 सौ से 3 सौ रुपए प्रति टिन तक रेट कम हुए हैं। यही हाल दाल का भी है। सभी प्रकार की दाल की कीमतें 20 से 30 रुपए प्रति किलो तक कम हुई हैं।
दरअसल, जैसे ही सरकार ने स्टॉक लिमिट तय की। दाल का स्टॉक बाजार में आ गया और उसके भाव कम होने लगे। वहीं खाद्य तेलों में आयात पर निर्भरता कम होने के साथ ही घरेलू उत्पादन बढ़ गया है, जो मांग से अधिक है। कारोबारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में दाम और गिरेंगे।
Read More: मौत लेकर आई जनरेटर की बिजली! दम घुटने से एक ही परिवार के 6 सदस्यों की थम गई सांसें