बिलासपुर। अमित जोगी को बड़ी राहत मिली है। जाति प्रमाण पत्र मामले में हाईकोर्ट ने अमित को जमानत दे दी है। जोगी के वकील के मुताबिक मामला पूरी तरह दस्तावेज पर आधारित है। इसलिए जेल अमित को जेल में रखने की जरुरत नहीं है।
पढ़ें- डीकेएस अस्पताल में एमआरआई मशीन का लोकार्पण, कम कीमत पर बाहर के मरीज भी ले सकेंगे लाभ.. देखिए
जस्टिस आरसी सामंत की बेंच ने ये फैसला सुनाया है। बता दें नागरिकता और जन्म प्रमाण पत्र में गलत जानकारी देने के आरोप में अमित जोगी पिछले कई दिनों से गौरेला के गोरखपुर उपजेल में बंंद हैं।
पढ़ें- गोडसे पर बयानबाजी से सदन में संग्राम, अंबेडकर, बोस से तुलना करने को…
उनके खिलाफ समीरा पैकरा ने शिकायत की थी जिसके बाद से उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। समीरा का आरोप है कि अमित का जन्म अमेरिका में हुआ था जबकि उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र में छत्तीसगढ़ दर्शाया है। समीरा ने मरवाही चुनाव में अमित जोगी पर जाति का फायदा उठाने का भी आरोप लगाया है। इन्हीं आरोपों के बाद जोगी को घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
पढ़ें- अमरजीत भगत ने पीएम मोदी को लिया निशाने पर, बघेल के लिए कही ये बड़ी …
छत्तीसगढ़ को 4 नए आईएएस