बड़ी राहत: राजधानी में 18 और कोरोना मरीजों ने जीती जंग, जिले में अब तक 506 हो चुके हैं ठीक | Big relief: 18 more Corona patients won the battle in the capital, 506 have been fine so far in the district

बड़ी राहत: राजधानी में 18 और कोरोना मरीजों ने जीती जंग, जिले में अब तक 506 हो चुके हैं ठीक

बड़ी राहत: राजधानी में 18 और कोरोना मरीजों ने जीती जंग, जिले में अब तक 506 हो चुके हैं ठीक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: May 14, 2020 8:59 am IST

भोपाल। कोराना संकटकाल में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य व्यवस्था और अथक प्रयासों के सुखद परिणाम मिल रहे हैं। इसी सुखद सिलसिले को जारी रखते हुए आज 18 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घर की ओर रवाना हुए।

Read More News: अमेरिका में कोरोना से मौत की संख्या चीन में संक्रमितों से भी ज्यादा, बीते 24 घंटे में 1813 ने 

इन सभी ने शासन- प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही उच्च स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था एवं बेहतर प्रबंधन के लिए धन्यवाद दिया और अभिनंदन किया आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों ने भोपालवासियों से स्वयं आगे आकर अपनी जांच और इलाज करवाने की अपील की।

Read More News:स्वास्थ्य विभाग का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, कोरोना काल में मांगी थी बड़ी रकम

उन्होंने कहा कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, यह सामान्य बीमारी है। इसका इलाज संभव है। अपना खानपान अच्छा रखें। साफ पानी पीए। शरीर की प्रतिरोधात्म क्षमता बढ़ाए। लॉकडाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाए।

Read More News: चीन को घेरने की तैयारी, प्रतिबंध लगाने अमेरिकी संसद में बिल पेश

प्रशासन ने सभी स्वस्थ हुए व्यक्तियों से आग्रह किया कि 7 दिन का क्वारेंटीन समय पूरा होने के बाद अपना प्लाज्मा डोनेट करें। जिससे आगे आने वाले कोरोना संक्रमित मरीजो का प्लाज्मा थेरेपी से इलाज किया जा सके। सभी स्वस्थ हुए मरीज खूब पानी पीए और प्रोटीन युक्त भोजन करें, जिससे इम्यून सिस्टम और बेहतर हो।

Read More News: गुरु खोलेगा भाग्य के रास्ते, ऐसे करें पूजा तो प्रसन्न होंगे बृहस्पति, गुरुवार व्रत के नियम 

 
Flowers