दन्तेवाड़ा। नक्सलियों की एक कायराना हरकत फिर से सामने आयी है, जहां नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से कटेकल्याण रोड में 60 किलो का बम लगाया था। फिलहाल इस बम को सुरक्षाबलों द्वारा बरामद कर लिया गया है, इससे नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया है।
ये भी पढ़ें — सीएम का भाजपा पर हमला, ‘बीजेपी वाले गोड़से मुर्दाबाद कहें, उस दिन मैं मान लूंगा कि ये लोग सच्चे गांधीवादी है’
बता दें कि नक्सलियों ने पुल के नीचे 60 किलो का बम लगा रखा था। जिसे फोर्स के द्वारा की जा रही सर्चिंग के दौरान बरामद किया गया है। यह कटेकल्याण थाना क्षेत्र का मामला है। यह बम कब लगाया है इस बात की जांच की जा रही है। लेकिन इतना बड़ा बम लगाने के पीछे नक्सलियों की मंशा सामने आ गई है कि वे सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान पहुंचाने की फिराक में थे।
ये भी पढ़ें — ये है अश्लील वीडियो से करोड़ों की ब्लैकमेलिंग करने वाली युवती प्रीति का घर, जहां रायपुर जाने से पहले रहता था परिवार
गौरतलब है कि अभी बीते 27 सिंतबर को ही दंतेवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव का रिजल्ट जारी हुआ है, इसके पहले यहां उपचुनाव की सरगर्मी थी, नेताओं के साथ ही पुलिसकर्मी और सुरक्षाबलों की बड़ी आवक थी, अनुमान है कि नक्सलियों ने इसी दौरान हमले की योजना बनाई थी लेकिन उसे अंजाम देने में विफल रहे।
ये भी पढ़ें — विधायक को ही दे डाली जान से मारने की धमकी,शख्स ने की ड्राइवर से मारपीट, अब हुआ गिरफ्तार