डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ नगर पालिका के परिणाम आ गए हैं। यहां बीजेपी ने 11 सीटें जीती है, वहीं कांग्रेस को 10 सीटें हासिल हुई हैं, इनके अलावा यहां 03 निर्दलीय प्रत्याशी जीत कर आए हैं।
ये भी पढ़ें : निकाय चुनाव परिणाम: महापौर प्रमोद दुबे को मिली निर्णायक बढ़त, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
24 सीटों वाली नगरपालिका में 13 सीटें अध्यक्ष बनाने के लिए आवश्यक हैं, इस प्रकार यहां निर्दलीयों के सहारे शहर की सरकार बन सकेगी। आज संपन्न हुई मतगणना में इन प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है।
1 कांग्रेस शिव निषाद लगातार चौथी बार जीत
2 बीजेपी राजेश गजभिए जीते
3 बीजेपी प्राची सौमित्र सोनी जीते
4 बीजेपी डी एकेश राव
5 बीजेपी कमलेश धाम गाय जीते
6 कांग्रेस रमेश लिल्हारे जीते
7 बीजेपी कुसुम मरकाम
8 निर्दलीय अलका सहारे जीते
9 निर्दलीय अनीता इंदुरकर जीते
10 बीजेपी काजल डोंगरे जीते
11 निर्दलीय उमा महेश वर्मा जीते
12 कांग्रेस दीपाली हरीश भंडारी जीते
13 बीजेपी अमित छाबड़ा जीते
14 कांग्रेस सुदेश मेश्राम जीते
15 कांग्रेस मनोज साहू जीते
16 कांग्रेस बलदेव यादव जीते
17 बीजेपी राकेश अग्रवाल जीते
18 बीजेपी आयशा बेगम जीते
19 कांग्रेस राधे किशन कनौजिया जीते
20 बीजेपी हरीश मोड घरे जीते
21 कांग्रेस मनोहर कंडरा जीते
22 कांग्रेस राहुल यादव जीते
23 बीजेपी शालिनी ताम्रकार जीते
24 कांग्रेस जय सिंह जीते
ये भी पढ़ें : पूर्व सीएम रमन सिंह के प्रभाववाली नगर निगम राजनांदग…