ICICI Bank offers 2021 : आसान किस्‍तों में कर सकते हैं ऑनलाइन खरीदारी, डेबिट-क्रेडिट कार्ड की भी नहीं होगी जरुरत, देखें डिटेल | ICICI Bank offers 2021 : Online shopping can be done in easy installments ,Debit-credit card will also not be needed

ICICI Bank offers 2021 : आसान किस्‍तों में कर सकते हैं ऑनलाइन खरीदारी, डेबिट-क्रेडिट कार्ड की भी नहीं होगी जरुरत, देखें डिटेल

ICICI Bank offers 2021 : आसान किस्‍तों में कर सकते हैं ऑनलाइन खरीदारी, डेबिट-क्रेडिट कार्ड की भी नहीं होगी जरुरत, देखें डिटेल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : June 21, 2021/2:12 pm IST

ICICI Bank offers 2021

मुंबईICICI बैंक ने बड़ा ऐलान किया है। बैंक ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन खरीदारी के लिए इंस्टैंट ‘कार्डलेस EMI’ सुविधा शुरू की है। यह फैसिलिटी बैंक के लाखों पूर्व-अनुमोदित कस्टमर के लिए महंगे उत्पाद खरीदने की प्रोसेस को सस्ता और आसान बनाती है। ग्राहक मोबाइल फोन और पैन का उपयोग करके बड़ी ही आसानी से मासिक किस्तों (EMI) से प्रोडक्ट की खरीदी कर सकते हैं। ग्राहक 5 लाख रु तक के लेनदेन को ई-कॉमर्स वेबसाइट या ऐप के चेक-आउट सेक्शन में अपना रजिस्टडर्ड मोबाइल नंबर, पैन और ओटीपी (मोबाइल नंबर पर प्राप्त) दर्ज करके आसान मासिक किस्तों में परिवर्तित कर सकते हैं। इसका लाभ कई सारे श्रेणियों के उत्पाद के लिए किया जा सकता है।

Read More News:  जंगल, नदी, नाले और पहाड़ को पार कर ग्रामीणों को ना सिर्फ टीके लगा रहे, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दे रहे स्वास्थ्यकर्मी

ICICI बैंक ऑनलाइन शॉपिंग के लिए सुविधाजनक और तत्काल कार्डलेस EMI सुविधा शुरू करने वाला पहला बैंक है। बैंक ने फ्लेक्समनी और शॉप से सहित 2,500 ब्रांडों में यह सुविधा देने के लिए प्रमुख डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म के साथ समझौता किया है। जिन कंपनियों के सात करार किया है उनमें- ड्यूरोफ्लेक्स, फ्लिपकार्ट, करियर लॉन्चर, बाटा, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, डी डेकोर, डेकाथलॉन, कर्ल-ऑन, लेनोवो, लीडो लर्निंग, मिंत्रा, हेल्थीफाईमी, हेनरी हार्विन एजुकेशन, मेकमाईट्रिप, मॉर्फी रिचर्ड्स, नोकिया, ओनली, पैनासोनिक, प्रिस्टिन केयर, रेमंड्स, सिंपललर्न, टाटा क्लिक, थिंक एंड लर्न, टॉपर, वेदांतु, वेरो मोडा, विजय सेल्स और अर्बन लैडर है।

Read More News: Exclusive: मेडिकल यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा! हटाई गई परीक्षा नियंत्रक को फिर किया बहाल 

* आईसीआईसीआई बैंक की कार्डलेस ईएमआई सुविधा का चयन करने के लिए प्रक्रिया

* ‘कार्डलेस EMI’ से मिलेंगे ये फायदे

* देश में कोई अन्य बैंक यह सुविधा प्रदान नहीं करता है.

* 2,500 ई-कॉमर्स ब्रांडों में से किसी की वेबसाइट/ऐप पर लॉग ऑन करें.

* डिजिटल और तत्काल प्रक्रिया- ग्राहक पूरी तरह से डिजिटल, तत्काल और सुरक्षित तरीके से ईएमआई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

* ग्राहक 7 हजार से 5 लाख रु की खरीदारी के लिए पूर्व-अनुमोदित लिमिट ले सकते हैं.

* इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू उपकरणों, लैपटॉप, मोबाइल फोन, सहित 2,500 ई-कॉमर्स ब्रांडों में ये सुविधा उपलब्ध है.

* उत्पाद या सेवाएं चुनें, भुगतान विकल्प के रूप में ‘कार्डलेस EMI’ चुनें.

* सुविधा का लाभ उठाने रजिस्टडर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें, पैन दर्ज करें, ओटीपी दर्ज करें.

* इस स्तर पर लेनदेन तुरंत स्वीकृत हो जाता है.

ICICI बैंक के ग्राहक 5676766 पर SMS‘कार्डलेस’ भेजकर ऑनलाइन खरीदारी के लिए ‘कार्डलेस EMI’ की अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं या आई मोबाइल ऐप पर ऑफर अनुभाग की जांच कर सकते हैं।