धार। आगरा मुम्बई राजमार्ग NH-3 में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। धामनोद के मुंबई आगरा राष्ट्रीय मार्ग स्थित गणेश घाट में अनियंत्रित ट्राले ने चार वाहनों को टक्कर मार दी जिसके बाद अब तक । 6 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस घटना में 26 से अधिक लोग घायल हैं। सभी घायलों को 108 और 100 डायल की मदद से धामनोद के शासकीय अस्पताल पहुचायां गया है।
यह भी पढ़ें —राजधानी से गायब हुई दो नाबालिग बहनें, दो दिनों बाद भी नही मिला सुराग, गुस्साए लोगों ने घेरा थाना
घटना में घायल कुछ लोगों की हालत गंभीर है, फिलहाल उपचार जारी है। Nh-3 हाइवे गणेशघाट के पास अनियंत्रित ट्राले ने 4 कारों टक्कर मारी है। हादसे में 5 लोगों की मौ पहले ही हो चुकी थी, वहीं एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इस हादसे में लगभग 26 लोग घायल हुये थे। 3 गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया गया है। वहीं 7 घायलों को धामनोद के निजी अस्पताल भेजा गया है। बाकी घायलों का धामनोद में उपचार जारी है।
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/XQ6JLJy1cRs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
NDA Meeting Today : जेपी नड्डा के घर NDA नेताओं…
6 hours ago