भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस महकमे के लिए ये बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश में डीजीपी की नियुक्ति के लिए यूपीएससी से आया पैनल राज्य सरकार ने अस्वीकार कर दिया है। सरकार ने यूपीएससी को पत्र लिखकर पैनल मान्य करने को लेकर असहमति जाहिर कर दी है।
ये भी पढ़ें: प्रदेश के 2 लाख लोगों से 20 करोड़ की ठगी, 2250 रुपए…
पत्र में सरकार की ओर से लिखा गया है कि आईपीएस वीके जौहरी का नाम पैनल में रखे जाने को लेकर प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है, ऐसे में पैनल स्वीकार नहीं किया जा रहा है। साथ ही सरकार ने यूपीएससी से नया पैनल भेजने की सिफारिश की है।
ये भी पढ़ें: बड़ी संख्या में पुलिस विभाग में हुए तबादले, देखिए प…
इधर, सरकार के इस कदम से वर्तमान डीजीपी वीके सिंह से डीजीपी का पद छिन सकता है, क्योंकि वर्तमान पैनल में वीके सिंह का नाम था, सरकार ने वीके सिंह को डीजीपी बना जरूर दिया था। लेकिन पैनल प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो सकी थी। अब नए सिरे से आने वाले पैनल ही डीजीपी वीके सिंह का भविष्य तय करेगा।
ये भी पढ़ें: मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना की शिकार हुई दो बेटियों…