रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरोना वार्ड में ड्यूटी कर रहे डाक्टर्स को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। डीएमई द्वारा करवाई गई जांच में सामने आया है कि डाक्टर्स कोरोना वार्ड में ड्यूटी करने के दौरान डापिंग करने में गड़बड़ी कर रहे।
Read More News: थप्पड़ कांड में गिरफ्तार हुई भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट, 20 हजार के मुचलके पर मिली जमानत
इसके अलावा वे ड्यूटी के बाद नहाते भी नहीं। जबकि नियमानुसार उन्हें इलाज के बाद दो बार नहाना है। डीएमई डा. आदिले कह रहे हैं कि जूनियर डाक्टरों की इसी लापरवाही का खामियाजा इनकों भुगतना पड़ रहा है। इसके अलावा डाक्टर्स मेस में एक साथ बैठकर खाना खा रहे, और टीम बनाकर रह रहे हैं, जिससे उनमें संक्रमण फैल रहा है।
Read More News: छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ की सुरक्षा में कटौती, गृह विभाग ने की कार्रवाई, सुरक्षा घटाने पर कांग्रेस ने खोला मोर्चा
डीएमई अब इसे लेकर डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग दिलवाएंगे। बता दें कि कोरोना काल के दौरान अब तक 35 डाक्टर और स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। अब स्वास्थ्य विभाग की चिंता है कि अगर ऐसे ही डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित होते रहे तो मरीजों की इलाज कौन करेगा।
Read More News: कथावाचक पंडित का अपहरण, मंदिर में कथा पढ़ने के नाम पर ले गए अज्ञात कार सवार, परिजनों से मांगी 30 लाख की फिरौती