Big meeting of RSS in Vidisha 2021 : विदिशा में 21 जुलाई को होगी RSS के मध्य भारत प्रांत की बड़ी बैठक, चित्रकूट की बैठक में हुए फैसलों को लागू करने पर मंथन | Big meeting of Central India province of RSS will be held in Vidisha on July 21

Big meeting of RSS in Vidisha 2021 : विदिशा में 21 जुलाई को होगी RSS के मध्य भारत प्रांत की बड़ी बैठक, चित्रकूट की बैठक में हुए फैसलों को लागू करने पर मंथन

Big meeting of RSS in Vidisha 2021 : विदिशा में 21 जुलाई को होगी RSS के मध्य भारत प्रांत की बड़ी बैठक, चित्रकूट की बैठक में हुए फैसलों को लागू करने पर मंथन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: July 20, 2021 2:25 am IST

Big meeting of RSS in Vidisha 2021

विदिशा। चित्रकूट में RSS की बैठक में हुए फैसलों को जमीन पर उतारने की कवायद शुरू हो गई है। चित्रकूट एजेंडा लागू करने की लिए मैदानी पदाधिकारियों को जवाबदारी सौंपी जाएगी। इसे लेकर 21 जुलाई को विदिशा में मध्य भारत प्रांत की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है।

Read More News: 26 जुलाई से 11वीं-12वीं और 5 अगस्त से 9वीं-10 वीं की कक्षाएं होंगी प्रारंभ, सरकार ने जारी की गाइडलाइन

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय प्रचारक दीपक विस्पुते की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में चित्रकूट एजेंडा के क्रियान्वयन और समयबद्ध कार्य योजना पर चर्चा होगी। दरअसल चित्रकूट बैठक में संघ की शाखाओं से लेकर कोरोना की तीसरी लहर के संबंध में जरूरी तैयारियां और सेवा कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

Read More News:  चुनावी चक्रव्यूह…MP तैयार! कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश में मचे हाहाकार के बाद जनता का मिजाज सरकार के काम पर मुहर लगाएगी? 

साथ ही प्रचारकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किए जाने की चर्चा भी है। ऐसी संभावना है कि इस बैठक में मध्यप्रदेश के बीजेपी नेता भी शामिल हो सकते हैं। बीजेपी इस बैठक को रूटिन प्रक्रिया बता रही है। वहीं कांग्रेस तंज कस रही है।

Read More News:  नकली नोट-ड्रग्स…नई मंडी! इन कारोबार को रोकने के लिए क्या कर रही है शासन-प्रशासन? 

 
Flowers