IBC24 की खबर का बड़ा असर, टीकाकरण नहीं कराने वाले कर्मचारियों के नहीं रोके जाएंगे वेतन, आदेश निरस्त | Big impact of IBC24 news, salaries of employees not vaccinated will not be stopped

IBC24 की खबर का बड़ा असर, टीकाकरण नहीं कराने वाले कर्मचारियों के नहीं रोके जाएंगे वेतन, आदेश निरस्त

IBC24 की खबर का बड़ा असर, टीकाकरण नहीं कराने वाले कर्मचारियों के नहीं रोके जाएंगे वेतन, आदेश निरस्त

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: May 28, 2021 4:11 am IST

पेंड्रा,छत्तीसगढ़। पेंड्रा में IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। सहायक आयुक्त केएस मसराम ने टीकाकरण नहीं कराने पर कर्मचारियों के वेतन रोकने के अपने आदेश पर रोक लगा दी है। 

पढ़ें- राज्य की 22,813 ग्राम पंचायतों में 89 फीसदी पंचायत कोरोना मुक्त, 20,313 पंचायत हैं ग्रीन में जोन में

सहायक आयुक्त ने टीकाकरण नहीं कराने वाले कर्मचारियों के जून माह का वेतन रोकने का आदेश दिया था। 

पढ़ें- बिलासपुर में ब्लैक फंगस से एक और मरीज ने तोड़ा दम, सिम्स में जारी है 13 मरीजों का इलाज

आदेश में सरकारी कर्मचारियों को चेतावनी दी गई थी कि अगर उन्होंने टीका नहीं लगवाया तो उनका वेतन रोक दिया जाएगा। आदेश पर विवाद बढ़ने के बाद आदेश वापस ले लिया गया है।

पढ़ें- तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, बच्चों के लिए जेपी अ…

इस खबर को IBC24 ने प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद सहायक आयुक्त ने अपने आदेश पर रोक लगा दिया है।