हाउसिंग प्रोजेक्ट में बड़ा खेल, कहां गई 100 करोड़ की फाइल ? | Big game in housing project, where did the 100 crore file go?

हाउसिंग प्रोजेक्ट में बड़ा खेल, कहां गई 100 करोड़ की फाइल ?

हाउसिंग प्रोजेक्ट में बड़ा खेल, कहां गई 100 करोड़ की फाइल ?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: January 21, 2021 2:03 pm IST

रायपुर। नया रायपुर सेक्टर 27 में बने हाउसिंग प्रोजेक्ट पर करीब 100 करोड़ के घोटाले का आरोप लगा है और अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।

पढ़ें- मेरी मां के भरोसे ने मुझे इस मुकाम पर पहुंचाया, उपर…

इस मामले में हाउसिंग बोर्ड के एडिशनल कमिश्नर एसके वर्मा ने बयान दिया है की प्रोजेक्ट की बिलिंग की फाइल उन्होंने सबोर्डिनेट अधिकारी को ट्रांसफर कर दी थी और अब अगर फाइल नहीं मिल रही है तो यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है।

पढ़ें- चोरी के ‘OP’ से जहरीले ‘जाम’, OP से नकली शराब बना र…

ये बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि करीब 100 करोड़ रुपए के नियम विरुद्ध खर्च की फाइल पिछले 1 साल से गुम बताई जा रही है । इसे लेकर हाउसिंग बोर्ड के दो अधिकारी लगातार पत्र भी लिख चुके हैं। यहां तक कि सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में भी इन खर्च के ब्योरों वाली फाइल नहीं दी गई।

पढ़ें- 12वीं पास युवाओं के लिए यहां निकली बंपर भर्ती, 30 ज…

IBC24 ने पिछले सप्ताह ही इस बड़ी गड़बड़ी का खुलासा किया था जिसके बाद हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त ने जांच कराने का आश्वासन दिया था। हालांकि इस मामले में अब तक जांच शुरू नहीं करवाई गई है और इसी बीच एडीशनल कमिश्नर एसके वर्मा का यह बयान सामने आ गया है।

पढ़ें- ग्रामीण डाक सेवक के 4269 पदों पर भर्ती के लिए अब 23…

लिहाजा ये पूरा मामला एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का और करीब एक अरब के भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने वाला बनता दिख रहा है।

 
Flowers