रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! चीन ने WHO को दी थी धमकी, कोरोना को लेकर वैश्विक चेतावनी जारी की तो.. | Big disclosure in the report! China threatened WHO, issued global warning about Corona ..

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! चीन ने WHO को दी थी धमकी, कोरोना को लेकर वैश्विक चेतावनी जारी की तो..

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! चीन ने WHO को दी थी धमकी, कोरोना को लेकर वैश्विक चेतावनी जारी की तो..

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: May 13, 2020 8:32 am IST

नई दिल्ली। इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रहा है। वहीं चीन के वुहान से निकली जानलेवा कोरोना वायरस अब वहां कंट्रोल में है। इस बीच पूरी दुनिया में फैल चुके कोरोना को लेकर एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ। रिपोर्ट की माने तो चीन ने पुरी दुनिया के साथ दगाबाजी की है।

Read More News: कम जगह में शख्स की कार पार्किंग पर फिदा हो गए आनंद महिंद्रा, कह दी ये बात.. वीडियो वायरल

अमेरिका की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) के हवाले से दावा किया गया है कि चीन ने कोरोना वायरस को लेकर वैश्विक चेतावनी जारी करने से रोकने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को धमकी दी थी। newsweek.com की रिपोर्ट के अनुसार चीन ने WHO पर दबाव बनाया ताकि कोरोना पर दुनिया को अलर्ट करने में देरी की जा सके। वहीं धमकी देते हुए कहा था कि अगर उसने वैश्विक चेतावनी जारी की तो वह विश्व स्वास्थ्य संगठन को कोरोना पर जांच में सहयोग करना बंद कर देगा।

Read More News: पैदल चल रहे मजदूरों के लिए बनाए जाएंगे ट्रांजिट प्वाइंट, बसों के जरिए पहुंचाया जाएगा 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीआईए के डॉक्यूमेंट ‘UN-China: WHO Mindful But Not Beholden to China’ के आधार पर ये दावा किया गया है। अमेरिकी इंटेलिजेंस के दो अधिकारियों ने न्यूजवीक ने कंटेट की पुष्टि की है। बता दें कि इससे पहले भी जर्मनी की न्यूज मैगजीन Der Spiegel ने भी कोरोना को छुपाने को लेकर चीन को लेकर खुलासा किया था। हालांकि WHO ने इस रिपोर्ट को झूठ बताया था। वहीं अब सामने आए ताजा रिपोर्ट को लेकर WHO ने किसी तरह का बयान ​नहीं दिया है।

Read More News: छत्तीसगढ़ के लिए लखनऊ से स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन, लोगों की वापसी के लिए अन्य