कोकीन तस्करी मामले में बड़ा खुलासा, मुंबई से कोकीन और नागपुर से स्मैक की हो रही थी सप्लाई, कई रसूखदारों के नाम | Big disclosure in cocaine smuggling case, cocaine from Mumbai and smack from Nagpur were being supplied

कोकीन तस्करी मामले में बड़ा खुलासा, मुंबई से कोकीन और नागपुर से स्मैक की हो रही थी सप्लाई, कई रसूखदारों के नाम

कोकीन तस्करी मामले में बड़ा खुलासा, मुंबई से कोकीन और नागपुर से स्मैक की हो रही थी सप्लाई, कई रसूखदारों के नाम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: September 30, 2020 4:25 pm IST

रायपुर। कोकीन तस्करी मामले में परत-दर-परत खुलासे हो रहे हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि कोकीन तस्करी नागपुर से नहीं बल्कि मुंबई से हो रहा था। वहीं नागपुर से स्मैक की सप्लाई हो रही थी। पूछताछ में कई रसूखदारों के नाम भी सामने आए हैं। इसका खुलासा पुलिस ने अभी नहीं किया है।

Read More News: गहमा-गहमी के बीच नगर निगम के वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया पूरी, 40 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित, 39 में पुरूषों को मौका, देखिए वर्गवार आरक्षण

पुलिस को ड्रग पैडलर्स के पास से वजन नापने की डिजिटल मशीन मिला है। इस मशीन से एक ग्राम से कम का भी वजन नाप सकती है। बता दें कि शहर में नशे के कारोबार को लेकर आईबीसी24 ने कई बड़े खुलासे किए हैं। इस खुलासे के बाद पुलिस हरकत में आई।

Read More News: छत्तीसगढ़ के किसान संगठन कृषि बिल का करेंगे पुरजोर विरोध, 2 अक्टूबर को सामूहिक उपवास, सांसदों का करेंगे घेराव

कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपी को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी को बैरनबाजार से पुलिस ने दबोचा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 17 ग्राम कोकीन बरामद किया है। लगभग 4 हजार रुपए प्रति ग्राम कोकीन की कीमत है। वहीं अब पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं।

Read More News: नाबालिग के साथ गैंगरेप, 3 दरिंदों ने अगवा कर वारदात को दिया अंजाम